Manu Bhaker: मनु भाकर की मां और नीरज चोपड़ा के बीच क्या बातें हो रही थीं? हो गया खुलासा

Manu Bhaker: जैसे ही नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की मां की बातचीत का वीडियो सामने आया, तो फैंस कयास लगाने लगे कि आखिर दोनों के बीच बातें क्या हो रही हैं? सोशल मीडिया पर कई लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं.

Manu Bhaker: जैसे ही नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की मां की बातचीत का वीडियो सामने आया, तो फैंस कयास लगाने लगे कि आखिर दोनों के बीच बातें क्या हो रही हैं? सोशल मीडिया पर कई लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
neeraj chopra

Manu Bhaker neeraj chopra

Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक से मेडल जीतकर भारत लौटने के बाद से ही नीरज चोपड़ा और मनु भाकर खबरों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुईं 2 वीडियो के बाद तो यूजर्स उनकी जोड़ी बनाने लगे हैं. एक वीडियो सामने आई, जिसमें मनु भाकर की मां नीरज चोपड़ा से बातचीत करती दिख रही थीं और तो और वो उन्हें किसी बात को लेकर कसम भी देती दिख रही थीं. जिन लोगों ने भी वो वीडियो देखी, हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर मनु की मां और नीरज के बीच क्या बात हो रही थी? तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर उन दोनों के बीच क्या बातें हो रही हैं...

Advertisment

मनु भाकर की मां से नीरज चोपड़ा से क्या बात हुई?

जैसे ही नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की मां की वीडियो सामने आई, तो फैंस कयास लगाने लगे कि आखिर दोनों के बीच बातें क्या हो रही हैं? सोशल मीडिया पर कई लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं. इसी बीच एक यूजर ने लिखा-  मनु की मां ने कहा, मेरी कसम खाओ टेंशन नहीं लोगे. रेस्ट करो फिर आगे के मेहनत. लेकिन दिल में जख्म नहीं रखना मेरे बेटे . फिर कह रही है मेरी बेटी मनु कैसी लगती है तुम्हे? हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो में ऑडियो क्लीयर नहीं है और ये बात हम आपको सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के अनुसार बता रहे हैं. 

पिता ने शादी की खबरों पर दिया है बयान

नीरज चोपड़ा के साथ बेटी मनु की शादी की खबरें आने के बाद उनके पित राम किशन भाकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ये क्लीयर कर दिया है कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है. एक इंटरव्यू में मनु के पिता ने कहा, 'मनु अभी बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है. अभी तो इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं.' वहीं उन्होंने अपनी पत्नी और नीरज चोपड़ा के वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं.'

ये भी पढ़ें: ओलंपिक की सबसे बोल्ड एथलीट, जिसने हर ओलंपियन के साथ बनाए संबंध! अपने रिस्क पर देखें HOT PHOTOS

Neeraj Chopra other sports news in hindi Latest Sports news in hindi today sports news in hindi Manu Bhaker manu bhaker neeraj chopra
      
Advertisment