Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक से मेडल जीतकर भारत लौटने के बाद से ही नीरज चोपड़ा और मनु भाकर खबरों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुईं 2 वीडियो के बाद तो यूजर्स उनकी जोड़ी बनाने लगे हैं. एक वीडियो सामने आई, जिसमें मनु भाकर की मां नीरज चोपड़ा से बातचीत करती दिख रही थीं और तो और वो उन्हें किसी बात को लेकर कसम भी देती दिख रही थीं. जिन लोगों ने भी वो वीडियो देखी, हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर मनु की मां और नीरज के बीच क्या बात हो रही थी? तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर उन दोनों के बीच क्या बातें हो रही हैं...
मनु भाकर की मां से नीरज चोपड़ा से क्या बात हुई?
जैसे ही नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की मां की वीडियो सामने आई, तो फैंस कयास लगाने लगे कि आखिर दोनों के बीच बातें क्या हो रही हैं? सोशल मीडिया पर कई लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं. इसी बीच एक यूजर ने लिखा- मनु की मां ने कहा, मेरी कसम खाओ टेंशन नहीं लोगे. रेस्ट करो फिर आगे के मेहनत. लेकिन दिल में जख्म नहीं रखना मेरे बेटे . फिर कह रही है मेरी बेटी मनु कैसी लगती है तुम्हे? हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो में ऑडियो क्लीयर नहीं है और ये बात हम आपको सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के अनुसार बता रहे हैं.
कह रही है मां की मेरी कसम खाओ टेंशन नहीं लोगे । रेस्ट करो फिर आगे के मेहनत । लेकिन दिल में जख्म नहीं रखना मेरे बेटे ।
— Ankit (@Ankitjaiswalx) August 12, 2024
फिर कह रही है मेरी बेटी मनु कैसी लगती है तुम्हे ?
नीरज भाई ने बोला कभी ऐसी नजर से देखा नहीं आपको छोरी को। (शर्माते हुए )
पर्दा गिरता है
तालियों की गंगनाहट ...
Manu Bhaker’s Mother with Neeraj Chopra. pic.twitter.com/SDWbaWeOG7
— Avinash Aryan (@avinasharyan09) August 11, 2024
पिता ने शादी की खबरों पर दिया है बयान
नीरज चोपड़ा के साथ बेटी मनु की शादी की खबरें आने के बाद उनके पित राम किशन भाकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ये क्लीयर कर दिया है कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है. एक इंटरव्यू में मनु के पिता ने कहा, 'मनु अभी बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है. अभी तो इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं.' वहीं उन्होंने अपनी पत्नी और नीरज चोपड़ा के वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं.'
ये भी पढ़ें: ओलंपिक की सबसे बोल्ड एथलीट, जिसने हर ओलंपियन के साथ बनाए संबंध! अपने रिस्क पर देखें HOT PHOTOS