/newsnation/media/media_files/tq1mldM4J6ASmAhSSrkI.jpg)
Virender Sehwag
Virender Sehwag Sons Aryavir Sehwag selection for Vinoo Mankad Trophy: कई भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं, जिनके बेटों ने क्रिकेट में खेल में हाथ आजमाया है. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटों की खबरें अक्सर आती रहती हैं. लेकिन, अब पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का बेटा आर्यवीर सहवाग के भी चमकने के दिन शुरू हो गए हैं, उन्हें दिल्ली की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है.
वीनू मांकड़ ट्रॉफी में तहलका मचाएगा सहवाग का बेटा
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उनका सिलेक्शन दिल्ली अंडर-19 टीम में भी हो गया है. 2024-25 घरेलू सत्र के लिए 4 अक्टूबर से शुरू होने वाले वीनू मांकड़ ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. ये टूर्नामेंट पांडिचेरी में खेला जाएगा. इसके लिए प्रणब पंत को दिल्ली अंडर-19 टीम की कमान सौंपी गई है.
सार्थक रॉय को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. विकेटकीपिंग की जिमेदारी के लिए दक्ष दराल और वरुण जेटली चुने गए हैं. आपको बता दें, सहवाग के बेटे आर्यवीर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी भी कर लेते हैं. ऐसे में वीनू मांकड़ ट्रॉफी के दौरान आर्यवीर पर सभी की नजरें टिकी होंगी.
Aryavir Sehwag, son of Virender Sehwag, has been selected for the Delhi U19 team for Vinoo Mankad Trophy.
— Varun Giri (@Varungiri0) September 28, 2024
Delhi U19 squad for Vinoo Mankad Trophy: pic.twitter.com/14nLYxpDYm
मेगा ऑक्शन से पहले है अच्छा मौका
वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलेंगे. ये टूर्नामेंट 4 अक्टूबर से शुरू होगा. ये कहना गलत नहीं होगा कि आर्यवीर के पास अपना टैलेंट दिखाने का बेहतरीन मौका है. यदि वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी का साथ मिल सकता है. हालांकि, फ्रेंचाइजी का भरोसा जीतने के लिए आर्यवीर को खुद को साबित करना होगा.
दिल्ली अंडर-19 टीम का स्क्वाड: प्रणव पंत (कप्तान), सार्थक राय (उपकप्तान), आर्यवीर सहवाग, आदित्य कुमार, धनंजय सिंह, आदित्य भंडारी, लक्ष्य सांगवान, अतुल्य पांडे, दक्ष दराल (विकेटकीपर), वंश जेटली (विकेटकीपर), सक्षम गहलोत, ध्रुव कुमार चुम्बक, अमन चौधरी, शांतनु यादव, शुभम दुबे, दिव्यांशु रावत, उद्धव मोहन, लक्ष्मण, परीक्षित सेहरावत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन होंगे एमएस धोनी, BCCI लाई बिलकुल नया नियम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: BCCI ने बढ़ा दी है इतनी पर्स वैल्यू, अब मेगा ऑक्शन में दिल खोलकर बोली लगा पाएंगी टीमें