New Update
/newsnation/media/media_files/BWvl0GP0jfVM6uwE3HPB.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs BAN Virat Kohli Viral Video: विराट कोहली जब तक मैदान पर रहते हैं, तब तक मनोरंजन की कमी नहीं रहती. बैटिंग के दौरान वह अपनी क्लासी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतते हैं, तो वहीं इसके इतर कई बार उनकी मजेदार हरकतें फैंस को हंसाती हैं. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से विराट का एक बहुत ही फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जसप्रीत बुमराह के सामने उन्हीं की नकल करते दिख रहे हैं.
कानपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. मगर, भारत की गेंदबाजी शुरू होने से पहले विराट कोहली का मस्तमौला अंदाज देखने को मिला. जहां, विराट कोहली जसप्रीत बुमराह की नकल उतारते दिखे. वो उनके बॉलिंग एक्शन को कॉपी करते नजर आए. सिर्फ विराट ही नहीं रवींद्र जडेजा ने भी कुछ ऐसा ही करते दिखे.
जी हां, ग्रीन पार्क स्टेडियम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह के रनअप स्टार्ट करने का स्टाइल बता रहे थे. साथ ही वह एक्सप्रेशन भी वैसे ही दे रहे थे, जैसे बुमराह बॉलिंग के दौरान देते हैं. कोहली की इस एक्टिंग को देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इसके बाद जडेजा ने भी ऐसा ही किया. विराट और जडेजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इतना ही नहीं मैदान पर मौजूद ये सब यशस्वी जायसवाल और असिस्टेंट कोच टेन डेस्काटे भी ये सब देखकर अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाए.
Virat Kohli and Jadeja mimics Bumrah's bowling action infront of him 😭🤣 pic.twitter.com/fRLvNOFAPG
— Vahini🕊️ (@fairytaledustt_) September 27, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है. वह कानपुर टेस्ट में यदि 35 रन बनाते ही विराट 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. वह ऐसा करने में सफल होते हैं, तो वह 147 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई क्रिकेटर 600 से कम पारियों में 27 हजार रन का आंकड़ा छुएगा. वह फास्टेस्ट 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
टीम इंडिया: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में गेंदबाजी चुनकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 60 साल में पहली बार हुआ ऐसा