New Update
/newsnation/media/media_files/H3NkwgFG91kQk6Lzcz4H.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Vinod Kambli Viral Video: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की हालत ठीक नहीं है. इस वक्त सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस वीडियो में देख सकते हैं कि विनोद कांबली को एक कदम चलने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ रही है. इस वीडियो ने लोगों की आंखें नम कर दी हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिनोद कांबली (Vinod Kambli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्रिकेटर की हालत देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं.
कहां एक वक्त था, जब कांबली अपनी लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहते थे और आज उन्हें एक कदम बढ़ाने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ रही है. देखा जा सकता है कि कांबली सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं और बाइक का सहारा लेकर खड़े हैं. तब दो लोग आकर उन्हें सहारा देते हैं और अंदर लेकर जाते हैं.
विनोद कांबली का वायरल वीडियो (Vinod Kambli Viral Video)
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली एक टाइम पर भारत के स्टार क्रिकेटर्स में से थे. हालांकि, उनका करियर जितनी तेजी से ऊपर गया, उतनी ही तेजी से नीचे भी आया. ऐसा कहा जाता है कि दौलत-शौहरत आने के बाद कांबली उसे संभाल नहीं पाए और गलत आदतों में पड़कर उन्होंने अपने करियर को खराब कर लिया. वरना वह एक बहुत ही टैलेंटेड बल्लेबाज थे और एक वक्त पर सचिन और उनकी दोस्ती लोगों के लिए मिसाल थी.
Its really heart breaking to see the plight of #VinodKambli .. Such a fine player once.. I wish he had lived a disciplined life like his fellow cricketer Sachin. What a player he could have been & see what actually he has become. I pray for his safety.
— Tanmoy Adak (@tanmoyadak24) August 5, 2024
😥 pic.twitter.com/2HYt6NA1Xa
सोशल मीडिया प रएक यूजर ने विनोद कांबली के वीडियो को शेयर करते हुए उनकी हालत के बारे में बताया कि वह बीमार चल रहे हैं. यूजर ने लिखा, ''पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की सेहत खराब है. कांबली पिछले कुछ सालों से स्वास्थ्य और व्यक्तिगत समस्याओं से जूझ रहे हैं. दिल की बीमारी और डिप्रेशन जैसी समस्याओं के कारण उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. उम्मीद है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे और उन्हें जरूरी सपोर्ट मिलेगा.''
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Live Streaming: आज पहला मैच खेलेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे LIVE