/newsnation/media/media_files/dnZ0iiuLotOIqHAK6xL7.jpg)
ind vs ban updated points table
WTC Points Table: बांग्लादेश के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत लिया है और इसी के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश की टीम को 515 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन बांग्लादेश की टीम 234 पर ही सिमट गई और भारत ने 280 रनों से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. एक ओर रोहित शर्मा एंड कंपनी को फायदा हुआ है, तो वहीं बांग्लादेश की टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है.
टेबल टॉपर है टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 संस्करण में टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. भारतीय टीम पहले से ही नंबर-1 पर थी और अब चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल कर उसने अपने नंबर-1 की पोजीशन को और मजबूत कर लिया है. भारत ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 7 में जीत हासिल की है और 2 में हार देखी और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. 71.67 PCT के साथ भारत पहले स्थान पर है. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 62.50 अंक प्रतिशत के साथ है.
6वें नंबर पर पहुंची बांग्लादेश की टीम
चेन्नई टेस्ट में भारत के हाथों मिली हार के चलते बांग्लादेश की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारी नुकसान हुआ है. बांग्लादेश मौजूदा समय में अंक तालिका में 6वें नंबर पर है. बांग्लादेश ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत हासिल की है और 4 मैचों में हार का सामना किया है. 39.29 PCT के साथ बांग्लादेश की टीम अंत तालिका में 6वें स्थान पर है.
Fantastic start for Team India in this year's red-ball season! Absolutely loved watching @ashwinravi99’s calculated knock in the first innings and his match-winning spell in the second. 🤩 @ShubmanGill and @imjadeja were brilliant with the bat and special shoutouts to… pic.twitter.com/9UDLhXDBoV
— Jay Shah (@JayShah) September 22, 2024
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है. असल में, टीम इंडिया पहले नंबर पर है और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. आपको बता दें, पिछले संस्करण में भी WTC फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी और भारत को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने एक ही मैच में तोड़े अनिल कुंबले के 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1