Cricket Matches: क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन है खास, होंगे 9 बड़े मुकाबले, 2 सेमीफाइनल भी शामिल

Cricket Matches: अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं, तो आज का दिन आपके लिए किसी त्यौहार से कम नहीं रहने वाला है, क्योंकि एक दो नहीं बल्कि 9 मुकाबले खेले जाने वाले हैं.

Cricket Matches: अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं, तो आज का दिन आपके लिए किसी त्यौहार से कम नहीं रहने वाला है, क्योंकि एक दो नहीं बल्कि 9 मुकाबले खेले जाने वाले हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
हार्दिक सूर्या

Cricket Matches

Today Cricket Matches: क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन यानी 13 दिसंबर किसी त्यौहार से कम नहीं है. जी हां, आज एक दो नहीं बल्कि पूरे 9 मैच खेले जाने वाले हैं. इसमें तमाम विदेशी और कई बड़े भारतीय खिलाड़ी आपको एक्शन में दिखेंगे, जिसमें हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

Advertisment

आज होंगे SMAT के सेमीफाइनल

भारत का घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए सेमीफाइनल तक पहुंच गया है. 13 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल मैच बडौदा और मुंबई के बीच होना है, जो बेंगलुरु में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों ही मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे. जहां, पहले मैच में बडौदा की ओर से हार्दिक पांड्या-क्रुणाल पांड्या एक्शन में होंगे, जबकि मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव सहित कई बड़े नाम खेलते दिखेंगे.

पाकिस्तान - साउथ अफ्रीका

पाकिस्तान की टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इसका दूसरा मैच आज 13 दिसंबर को ही सेंचुरियन में भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेला जाएगा.

जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान

जिम्बाव्बे और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज ही खेला जाएगा. ये मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा. आपको बता दें, पहले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को मात दी थी.

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: बारिश बिगाड़ देगी गाबा टेस्ट का मजा, यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए वेदर फॉरकास्ट

गल्फ क्रिकेट टी20 चैंपियनशिप मैच

गल्फ क्रिकेट टी20 चैंपियनशिप में 13 दिसंबर बहरीन और यूएई के बीच मुकाबला होगा. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. इसके अलावा कुवैत और सऊदी अरब की टीम भी भिड़ेंगी. यह मैच भी दुबई में खेला जाएगा.

लंका के 3 टी10 मैच भी होंगे आज

आज लंका टी10 में तीन मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग में विश्व क्रिकेट के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. भारत के सौरभ तिवारी भी इस लीग में खेल रहे हैं. वह नुवारा एलिया किंग्स के कप्तान हैं. 

ये भी पढ़ें:IPL 2025: इस आईपीएल टीम के पास हैं 8 ऑलराउंडर्स, सब हैं एक से बढ़कर एक खतरनाक

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: सुबह कितने बजे शुरू होगा गाबा टेस्ट मैच? जानें किस चैनल पर देख सकेंगे LIVE

ind vs aus Today Cricket Matches
Advertisment