Advertisment

AFG vs NZ: भारत में अफगानिस्तान कर रहा न्यूजीलैंड की मेजबानी, क्रिकेट फैंस की लगेगी लॉट्री

AFG vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत आई है, जहां उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है. आइए इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी देते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
AFG vs NZ

AFG vs NZ

AFG vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत आई है. हालांकि, वो यहां भारत के साथ नहीं बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सीरीज खेलने के लिए आई है. अफगानिस्तान की टीम भारत में कीवी टीम की मेजबानी करने को तैयार है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 सितंबर से एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा. तो आइए आपको इस सीरीज के बारे में पूरी जानकारी देते हैं...

Advertisment

9 सितंबर से शुरू होगा टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है, जहां अफगानिस्तान की ओर से उनका जोरदार स्वागत हुआ. दोनों टीमों के बीच 9 सितंबर से टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, जो 13 सितंबर तक खेला जाएगा. ये मैच ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार 9.30 बजे से खेला जाएगा.

फ्री में देख सकेंगे टेस्ट मैच

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी आई है. यदि आप अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला टेस्ट मैच स्टेडियम में देखना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप मुफ्त में इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और स्टेडियम के बाहर रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएंगे.

जहां जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर टिकट पा सकते हैं और फ्री में मैच देख सकते हैं. हालांकि, रजिस्ट्रेशन को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है.

अफगानिस्तान के बाद भारत के साथ सीरीज खेलेगा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलकर स्वदेश नहीं लौटेगी. कीवी टीम को भारत के खिलाफ भी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. पहला मुकाबला 16 अक्टूबर, दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर और तीसरा टेस्ट 1 नंवबर से खेला जाएगा. WTC फाइनल 2025 में जगह बनाने के लिए ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा.

अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नायब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान, खलील अहमद और यामा अरब.

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, राचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग.

AfG vs NZ sports news in hindi ind-vs-nz
Advertisment