IND vs AUS: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली है टीम इंडिया, यकीन ना हो तो खुद देख लें ये धांसू रिकॉर्ड

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैदान पर टॉस के जो रिकॉर्ड्स हैं, वो अब पूरी तरह से भारत की ओर हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट टॉस रिपोर्ट

team india won toss and opt bat first in perth

IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस के रिकॉर्ड कुछ ऐसे हैं, जिसे देखकर भारतीय फैंस खुशी से झूम उठेंगे. 

Advertisment

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ है और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू हो गई है. सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, टॉस के लिए सिक्का उछला और भारतीय टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह के पक्ष में गिरा. बुमराह ने टॉस जीतकर तुरंत बल्लेबाजी का फैसला किया. ये फैसला अब भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि पर्थ स्टेडियम के रिकॉर्ड्स पूरी तरह से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में हैं.

पर्थ स्टेडियम में टॉस है बॉस

पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैदान के टॉस रिकॉर्ड्स टीम इंडिया के पक्ष में दिख रहे हैं. जी हां, ऑप्टस स्टेडियम में अब तक कुल 4 टेस्ट खेले गए हैं. जहां हर बार ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ने टॉस जीता है.

गौर करने वाली बात ये है कि हर बार टॉस जीतकर कंगारू टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करने का ही निर्णय लिया है और चारों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. यानी पर्थ में अब तक कंगारू टीम को हार नहीं मिली है. मगर, इस बार सिक्का उनके पक्ष में नहीं बल्कि भारतीय टीम के पक्ष में गिरा. टीम इंडिया के जीतने के काफी हाई चांसेस हैं.

ऐसी है भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

भारतीय क्रिकेट टीम: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-11 में क्यों नहीं हैं रहे शुभमन गिल? खुद BCCI ने बताई वजह

ये भी पढ़ें: IND VS AUS DREAM 11 PREDICTION: ये धमाकेदार ड्रीम 11 की टीम बना सकती है आपको करोड़पति , प्वाइंट्स की जमकर होगी बारिश

Perth Test IND vs AUS Perth Test cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment