New Update
/newsnation/media/media_files/uGQSc3y0QKaJjgCNNsaF.jpg)
IND vs BAN Predicted Playing-11
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs BAN Predicted Playing-11
IND vs BAN Predicted Playing-11: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन, फिर भी दूसरे टी-20 मैच में भारत की प्लेइंग-इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है.
टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन अब दूसरे टी-20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. असल में, दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है और वह जमकर रन बनाते हैं. ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती की जगह रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है. चूंकि, बिश्नोई एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं, जो बल्लेबाजों पर लगाम लगा सकते हैं.
भारत को दिल्ली में हरा चुकी है बांग्लादेश की टीम
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 15 T20I मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 14 मैचों में जीत हासिल की है. बांग्लादेश को एकमात्र जीत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर ही मिली है. 2019 में यहां खेले गए मैच में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया था. ऐसे में इस मैच में भारतीय टीम को सावधानी बरतनी होगी.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-इलेवन
टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम: लिट्टन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन एमोन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत क्रिकेट टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, नितीश रेड्डी ,हर्षित राणा
बांग्लादेश टीम: लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, रकीबुल हसन, परवेज हुसैन इमोन.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ढ़ोल-नगाड़ों के साथ हुआ दिल्ली में टीम इंडिया का स्वागत, सूर्या के डांस मूव्स ने लूटी महफिल
ये भी पढ़ें: Sunil Gavaskar: 'ये तो तलवा चटाई है...', गौतम गंभीर को क्रेडिट देने वालों पर गावस्कर के बयान ने मचाया तहलका