IND vs AFG: सेमीफाइनल में आज इस प्लेइंग11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानें किस-किस को मिलेगा मौका?

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज इमर्जिंग एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 कैसी होगी?

author-image
Sonam Gupta
New Update
indian cricket team

IND vs AFG

IND vs AFG: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में आज ही दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. जहां, दोपहर में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भिड़ेंगी, वहीं शाम को टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. इस मैच में कप्तान तिलक वर्मा हर हाल में जीत दर्ज करके टीम इंडिया की फाइनल के लिए टिकट कटाना चाहेंगे. यदि आप इस मैच के लिए ड्रीम11 टीम चुनना चाहते हैं या फिर जानना चाहते हैं कि आज भारत की प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. तो आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं:-

Advertisment

आज के मैच के लिए ऐसे चुनिए बेस्ट ड्रीम-11 टीम

विकेटकीपर: नुमान शाह

बल्लेबाज: तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, आयुष बदोनी, सेदिकुल्लाह अटल

ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, निशांत सिंधु

गेंदबाज: रासिख दार सलाम, कैसस अहमद

कप्तान: अभिषेक शर्मा

उपकप्तान: तिलक वर्मा

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत ए : अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रसिख दार सलाम, आकिब खान

अफगानिस्तान ए : जुबैद अकबरी, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली (कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अल्लाह गज़ानफर, कैस अहमद, फरीदून दाऊदजई, बिलाल सामी, शाहिदुल्लाह कमाल

कितने बजे से देख सकते हैं मैच?

इमर्जिंग एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये अहम मुकाबला आज रात 7 बजे से शुरू होगा. वहीं, टॉस के लिए दोनों कप्तान 6.30 बजे मैदान पर आएंगे. आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा डिज्नी+हॉटस्टार पर बिलकुल फ्री में ले सकते हैं.

दोनों टीमें हैं इस प्रकार

भारत ए टीम: अनुज रावत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रसिख दार सलाम, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, अंशुल कंबोज . , रितिक शौकीन, प्रभसिमरन सिंह

अफगानिस्तान ए टीम: सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, नुमान शाह (विकेटकीपर), दरविश रसूली (कप्तान), शाहिदुल्लाह कमाल, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, नांगेयालिया खारोटे, अब्दुल रहमान, कैस अहमद, फरीदून दाऊदजई, जुबैद अकबरी, अल्लाह गजनफर, बिलाल सामी, मोहम्मद इशाक.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे टेस्ट देखने स्टेडियम पहुंचे 20 फैंस हुए अस्पताल में भर्ती, MCA ने सबके सामने मानी गलती

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टेस्ट करियर में जो सचिन और विराट नहीं कर पाए, वो कारनामा यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया

ind vs afg cricket news in hindi sports news in hindi India vs Afganistan acc emerging asia cup
      
Advertisment