Sourav Ganguly: सौरव गंगुली ने फेमस यूट्यूबर पर ठोका मानहानि का दावा, जानें क्या है पूरा मामला

Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आ रहा है. उन्होंने एक यूट्यूबर के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. आइए बताते हैं इसके पीछे क्या कारण है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sourav Ganguly case

Sourav Ganguly case

Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिग्गज ने कोलकाता के एक यूट्यूबर के खिलाफ साइबर धमकी और मानहानि का मामला दर्ज कराया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, गांगुली की शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जांच शुरू कर दी है गई है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है और सौरव गांगुली ने केस क्यों दर्ज कराया है.

Advertisment

सौरव गांगुली ने क्यों की शिकायत?

सौरव गांगुली की ओर से साइबर सेल में शिकायत दर्ज करते हुए यूट्यूबर मृण्मय दास पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. गांगुली के सचिव की ओर से बताया गया है कि इस यूट्यूबर ने सौरव गांगुली को निशाना बनाया है और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. 

सौरभ गांगुली की सचिव की ओर से दी गई शिकायत में लिखा गया है- "मैं मृण्मय दास नाम के एक व्यक्ति से जुड़ा साइबर धमकी और मानहानि का मामला आपके संज्ञान में लाने के लिए लिख रही हूं. इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें गांगुली को निशाना बनाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. अपमानजनक टिप्पणियां कर रहा है, जो उनकी प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक हैं."

पुलिस को भेजा ई-मेल

सौरव गांगुली द्वारा दर्ज कराए गए मामले पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. खबरों की मानें, तो एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि सौरव गांगुली की सेक्रेटरी ने मंगलवार को कोलकाता के साइबर सेल में मामला दर्ज कराया है. इसके लिए साइबर विभाग को ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस ई-मेल में उस यूट्यूब वीडियो का लिंक भी अटैच किया गया है. 

बयान में क्या बोले थे सौरव गांगुली?

कोलकाता में हुए रेप-मर्डर केस पर सौरव गांगुली ने हाल ही में संवेदनशील बयान दिया ता. उन्होंने कहा था कि, पश्चिम बंगाल और भारत को सुरक्षित माना जाता है और किसी एक घटना के आधार पर पूरी व्यवस्था पर कोई फैसला नहीं किया जाना चाहिए. यूट्यूबर ने अपने चैनल पर गौंगुली के इस बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया और सीधे तौर पर उनपर हमला बोला. साथ ही आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: भारत में नहीं होगा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन, बड़ी अपडेट आई सामने!

Sourav Ganguly cricket news in hindi sports news in hindi
      
Advertisment