New Update
/newsnation/media/media_files/cU1uiqkLMZiPVdW8h7t8.jpg)
shubman gill
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shubman Gill: अपना 25वां जन्मदिन मना रहे भारतीय स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर एक नंबर शेयर किया है, जिसके जरिए आप उन्हें बर्थडे विश कर सकते हैं.
shubman gill
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल आज अपना 25वां बर्थडे मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके साथी खिलाड़ी और ढ़ेरों फैंस बर्थडे विश करते दिख रहे हैं. लेकिन, इस खास मौके पर शुभमन ने मोबाइल नंबर शेयर किया है, जिसपर मैसेज करके आप उन्हें बर्थडे विश कर सकते हैं. खुद गिल ने वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी है.
शुभमन गिल के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई है. हजारों-लाखों फैंस उन्हें बर्थडे विश करते दिख रहे हैं. इस बीच गुजरात टायटंस ने शुभमन गिल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हॉटसप नंबर दे रहे हैं, जहां फैंस उन्हें बर्थडे विश कर सकते हैं.
Shubman is waiting, Titans FAM… Fire away with your questions! 🥳
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) September 8, 2024
Send 'Hi Shubman' on +919512045648 🙌#AavaDe pic.twitter.com/AEg9LpqZee
वीडियो में गिल कहते हैं कि, ''यह मेरे बर्थडे मंथ है. आप गुजरात टाइटंस के व्हाट्सएप पर स्पेशल भेज सकते हैं. मैं आपके मैसेज का इंतजार कर रहा हूं.'' अगर आप शुभमन को मैसेज करना चाहते हैं तो +919512045648 को कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव कर लीजिए. इसके बाद व्हाट्सएप पर Hi लिखकर भेज दीजिए. इस वीडियो के आखिर में गिल ने क्यूआर स्कैन भी दिया है.
दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. वैसे तो गिल ने अपने अब तक के करियर में कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उनके कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिनकी बदौलत उन्होंने दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा है. गिल के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 35.52 के औसत से 1492 रन बनाए हैं. 47 वनडे मैचों में 58.20 के औसत से 2328 रन बनाए हैं. वहीं, 21 T20I रन बनाए, जिसमें 578 रन बनाए हैं. आइए आपको गिल के कुछ अहम रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...
वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज.
सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज.
सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले क्रिकेटर.
भारत के लिए सबसे कम उम्र का टी-20 शतक
एक आईपीएल सीजन में सबसे कम उम्र में 700 रन
फास्टेस्ट 1,500 वनडे रन
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रितिका से दूर रहना... दिग्गज क्रिकेटर ने शादी से पहले क्यों दी थी रोहित शर्मा को धमकी