/newsnation/media/media_files/DPgw6OMweGxOmxCEqvm0.jpg)
SHUBMAN GILL Test Century
Shubman Gill Century IND vs BAN: बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के बाद शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है. ये गिल का 5वां टेस्ट शतक और 12वीं इंटरनेशनल सेंचुरी है. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और नंबर-3 पर मानो अपना स्पॉट फिक्स कर लिया है. शुभमन बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
शुभमन गिल का महारिकॉर्ड
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. ऋषभ पंत के शतक के बाद शुभमन गिल ने भी धमाकेदार अंदाज में अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक लगा दिया है. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है.
Shubman Gill joins the centurion party with a fantastic 💯
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
This is his 5th Test ton 👏👏
Live - https://t.co/fvVPdgXtmj… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank | @ShubmanGillpic.twitter.com/ga7GcCr4ZA
आपको बता दें, गिल बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वाकई गिल ने साबित कर दिया है कि वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए बिलकुल परफैक्ट बल्लेबाज हैं.
A moment to savour for @ShubmanGill as he notches up his 5th Test CENTURY 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
Live - https://t.co/fvVPdgXtmj… #INDvBAN@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/W4d1GmuukB
शुभमन गिल एक कैलेंडर ईयर (2024) में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ा है. 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक:-
3 - शुभमन गिल
2 - यशस्वी जायसवाल
2 - रोहित शर्मा
बाबर आजम को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट में शतक लगाया है, जो उनके इंटरनेशनल करियर का 12वां शतक है. इसी के साथ साल 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बाबर आजम को पछाड़ दिया है. गिल का 2022 से यह 12वां शतक है, वहीं बाबर 11 शतक के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत का टेस्ट में हुई ड्रीम कमबैक, 638 दिनों बाद लौटे और जड़ दिया शतक