Shaheen Afridi: पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी बने पिता, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बेबी की क्यूट PHOTO

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी ने आज बेटे को जन्म दिया है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shaheen afridi

Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के घर खुशियों ने दस्तक दी है. इधर वो बांग्लादेश के साथ टेस्ट मैच खेल रहे हैं, उधर उनकी पत्नी अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया है. अफरीदी पिता बन गए हैं. सोशल मीडिया पर भले ही खुद शाहीन ने फोटो पोस्ट ना की हो, लेकिन न्यू बॉर्न बेबी की फोटो खूब वायरल हो रही है. साथ ही खबरों की मानें, तो अफरीदी ने अपने बेटे का का नाम भी सामने आ गया है.

Advertisment

शाहीन अफरीदी के घर गूंजी किलकारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी अंशा अफरीदी ने आज बेटे को जन्म दिया है. अफरीदी के घर आई इस गुडन्यूज के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस अफरीदी परिवार को बधाई देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडया पर अफरीदी के बेटे की फोटो भी खूब वायरल हो रही है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि परिवार ने बेटे का नाम सोच लिया है. बताया जा रहा है कि परिवार ने बच्चे का नाम अलियार रखा है. 

आपको बता दें, शाहीन अफरीदी की पत्नी अंशा शाहिद अफरीदी की बेटी हैं. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी नाना बन चुके हैं. अंशा और शाहीन की सगाई 2021 में हुई थी और फिर निकाह 3 फरवरी 2023 को हुआ था. उसके बाद उसी वर्ष सितंबर में एक सप्ताह तक उत्सव और रुखसती हुई थी.

टेस्ट सीरीज का हैं हिस्सा

मौजूदा समय में शाहीन अफरीदी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. पहले टेस्ट के खत्म होने के बाद कल रात वह कराची के लिए रवाना होने वाले हैं. उनके दूसरे टेस्ट से पहले रावलपिंडी में टीम में दोबारा शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

सोशल मीडिया पर तमाम खिलाड़ी भी शाहीन अफरीदी को पिता बनने की और शाहिद अफरीदी को नाना बनने की बधाई देते नजर आ रहे हैं. इस बीच पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद वसीम ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा- “शाहीन शाह अफरीदी को आपके अनमोल बच्चे के जन्म पर बधाई! और शाहिद अफरीदी को नाना बनने पर हार्दिक बधाई. अल्लाह नन्हें बच्चे को हेल्दी, खुशी दे. इस खूबसूरत नए अध्याय के लिए आपके परिवार को प्रार्थना और शुभकामनाएं.”

ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan: शिखर धवन के अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल करियर पर एक नजर, इन मामलों में युवराज, धोनी, विराट, रोहित से आगे हैं गब्बर

Latest Sports news in hindi today sports news in hindi cricket sports news in hindi Shaheen Afridi
      
Advertisment