/newsnation/media/media_files/2024/12/02/OoBqoyj6GMjga1IhMYhT.jpg)
IND vs AUS
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजर्ड हो गए हैं और उनकी जगह एक धाकड़ तेज गेंदबाज प्लेइंग-इलेवन में शामिल होने वाला है, जो अपकमिंग मैच में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि इंजरी के चलते वह अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने दो नए तेज गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया है. 2 अनकैप्ड गेंदबाज सीन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कंगारू टीम में शामिल किए गए हैं. इन दोनों ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है.
There are a number of scenarios still at play for Aussie selectors 👀 #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 2, 2024
MORE: https://t.co/0A3jhIgCGZpic.twitter.com/4nOYDkKbup
किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका?
अब सवाल उठता है कि जोश हेजलवुड की जगह प्लेइंग इलेवन में कौन शामिल होगा? अगर अंतिम ग्यारह में चुना जाता है, तो सीन एबॉट एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सर्किट में एक विनाशकारी तेज गेंदबाज के रूप में ख्याति अर्जित की है, जिसने पहले ही केवल 87 मैचों में 261 फर्स्ट क्लास विकेट लिए हैं.
उनके साथी ब्रेंडन डोगेट का रिकॉर्ड अधिक प्रभावशाली हैं. केवल 40 फर्स्ट क्लास मैचों में युवा तेज गेंदबाज के नाम 142 विकेट हैं और वह बैक-अप पेसर के लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है.
दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी है दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: भारत टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा , हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, अभिमन्यु ईश्वरन
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB से KKR तक.... सभी 10 टीमों के कप्तानों के नाम, देखें पूरी लिस्ट