Sanju Samson IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए संजू सैमसन ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में छक्के-चौकों की बारिश करते हुए शतक ठोक दिया. ये उनकी पहली T20I सेंचुरी रही. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. मैच खत्म होने के बाद संजू ने अपनी पारी का क्रेडिट कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को दिया है. आइए आपको बताते हैं कि सैमसन ने क्या कहा...
क्या बोले संजू सैमसन?
भारत के लिए T20I में शनिवार को शतक लगाने वाले संजू सैमसन का नाम इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने शतक लगाया, जिसके लिए संजू को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. ये कहना गलत नहीं होगा कि सैमसन के साथ-साथ ये पारी हर उस शख्स के लिए खास रही, जिसने उनपर भरोसा जताया और आगे बढ़ने में मदद की. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान संजू सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर को क्रेडिट भी दिया.
उन्होंने कहा, "ड्रेसिंग रूम और लीडरशिप के लोग लगातार मुझसे कह रहे थे कि हमें पता है कि आपके पास कितना टैलेंट है. कुछ भी हो जाए, हम आपको सपोर्ट करते रहेंगे. उन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया. मैं पिछली सीरीज में 2 बार जीरो पर आउट हुआ था और फिर केरल जाकर सोचने लगा कि क्या होगा भाई."
सैमसन ने आगे कहा, "हालांकि इसके बावजूद मैनेजमेंट ने मुझपर भरोसा जताया. मुझे काफी खुशी हो रही है कि मेरी वजह से कप्तान और कोच के चेहरे पर मुस्कुराहत आई. ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी मेरे लिए काफी खुश थे. काफी पॉजिटिव एनर्जी ड्रेसिंग रूम में है. उन्हें काफी खुशी है कि मैंने काफी अच्छा खेला."
संजू सैमसन ने लगाई सेंचुरी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक ठोक दिया है. उन्होंने तूफानी अंदाज में शुरुआत की और उसी अंदाज में अपने शतक को पूरा भी किया. उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में सेंचुरी लगाई और फिर 47 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने कुल 11 चौके और 8 छक्के जड़े.
ओवर में लगाए 5 छक्के
संजू सैमसन ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बहुत ही खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की. 10वें ओवर में उन्होंने बैक टू बैक 5 छक्के लगाकर उस ओवर में 30 रन बटोर लिए. राशिद हुसैन ये ओवर लेकर आए, जहां पहली गेंद तो डॉट रही, लेकिन फिर संजू सैमसन ने लगातार 5 गेंदों पर 5 गगनचुंबी छक्के लगाकर फैंस को खूब मनोरंजित किया.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तोड़कर रख दिया पाकिस्तान का महारिकॉर्ड