SA vs SL: रोमांचक मोड़ पर साउथ अफ्रीका- श्रीलंका टेस्ट, श्रीलंका को चाहिए 143 रन अफ्रीका को इतने विकेट

SA vs SL: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 143 रन की जरुरत है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SA vs SL

SA vs SL (Image- Social Media)

SA vs SL: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. श्रीलंका इस मैच में जीत के बेहद करीब पहुंच गई है. अगर श्रीलंका इस मैच को जीत जाती है तो 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रहेगी.  बता दें कि 5 वें दिन श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 143 रन चाहिए.

Advertisment

जीत के लिए 143 रन की जरुरत

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को जीत के लिए चौथी पारी में 348 का लक्ष्य दिया था. चौथे दिन की समाप्ति के समय श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए थे. जीत से श्रीलंका महज 143 रन दूर है. उसके पास 5 विकेट हैं और वो इस लक्ष्य को पा सकती है. देखना होगा कि 5 वें दिन टीम कैसा प्रदर्शन करती है.

इन बल्लेबाजों पर दारोमदार

बचे हुए 143 रन बनाने और श्रीलंका को साउथ अफ्रीका में अबतक की चौथी टेस्ट जीत दिलाने का दारोमदार कप्तान धनंजय डि सिल्वा और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसाल मेंडिस पर है. दोनों 39-39 रन बनाकर नाबाद हैं और छठे विकेट के लिए नाबाद 83 रन जोड़ चुके हैं. दोनों बल्लेबाज अनुभवी हैं और ऐसी स्थिति से बाहर निकालते हुए श्रीलंका को कई बार जीत दिला चुके हैं. बता दें कि जीत का मौका साउथ अफ्रीका के पास भी है अगर वे 5 वें दिन के खेल की शुरुआत में इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट निकालने में सफल रहते हैं तो वे भी जीत सकते हैं.  

4 दिन के खेल पर नजर

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पहली पारी में 358 रन बनाए थे. श्रीलंका ने पहली पारी में 328 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 317 पर सिमट गई थी और पहली पारी में मिली 30 रन की बढ़त के आधार पर श्रीलंका को जीत के लिए 348 का लक्ष्य दिया था. श्रीलंका 5 विकेट पर 205 रन बना चुकी है. श्रीलंका के लिए दिनेश चांदीमल ने 29, एंजेलो मैथ्यूज ने 32 और कामिंदु मेंडिस ने 35 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अगले सीजन इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स, दुनिया के 2 खूंखार ऑलराउंडर होंगे शामिल

ये भी पढ़ें-  Nitish Kumar Reddy: नीतिश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे को पछाड़ा

South Africa vs Sri Lanka cricket news in hindi SA vs SL
      
Advertisment