New Update
/newsnation/media/media_files/Y5mClkKuqSTTNIzAcCM1.jpg)
Rohit Sharma viral video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rohit Sharma viral video
Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त छुट्टियां इंज्वॉय कर रहे हैं. ये बात सभी जानते हैं कि हिटमैन को ड्राइविंग करना काफी पसंद है. इस बीच हिटमैन को मुंबई की सड़कों पर लग्जरी लेम्बोर्गिनी उरुस चलाते हुए देखा गया. वहीं, सड़क पर उन्होंने एक फैन को बर्थडे विश कर उसके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी.
जरा सोचिए, आपका बर्थडे हो और आपको उसी दिन रोहित शर्मा से मिलने का मौका मिल जाए. कहां जाए तो किस्मत आपको हिटमैन से मिला दे, तो भला इससे अच्छा गिफ्ट आपके लिए क्या हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित एक फीमेल फैन को बर्थडे विश कर रहे हैं.
Captain Rohit Sharma spotted in Mumbai streets today. Then he met a cute fangirl whose birthday it was and Rohit wished her happy birthday.🥹❤️
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 8, 2024
Look at her happiness what a wonderful birthday for her.🥹❤️ Thank you boss @ImRo45 🐐🙇🏼♂️ pic.twitter.com/OBWzQWFfSk
दरअसल, हिटमैन मुंबई की सड़कों पर अपनी ब्लू कलर की लेम्बोर्गिनी उरुस कार ड्राइव कर रहे थे तभी सिग्नल पर जब उनकी गाड़ी रुकती है, तो वहां एक फीमेल फैन आ जाती है. वह रोहित से फोटो क्लिक करने के लिए कहती है. तभी पीछे से उसका एक दोस्त हिटमैन को बताता है कि आज इस का बर्थडे है. यह सुनकर रोहित उस लड़की से हाथ मिलाकर बर्थडे विश करते हैं और फिर कार का शीशा ऊपर चढ़ा लेते हैं.
न्यूजीलैंड सीरीज से एक्शन में लौटेंगे हिटमैन
रोहित शर्मा सहित तमाम सीनियर खिलाड़ी इस वक्त छुट्टियां बिता रहे हैं. चूंकि, फिलहाल भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है और हिटमैन T20I से संन्यास ले चुके हैं. अब रोहित 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से एक्शन में लौटेंगे.
फिलहाल, बीसीसीआई ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम का ऐलान नहीं किया है. मगर, तय है कि एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच एक कांटे की टक्कर वाली टेस्ट सीरीज देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: KBC Question: KBC 16 में पूछे गए क्रिकेट से जुड़े ये 5 सबसे मुश्किल और ट्रिकी सवाल, जानते हैं तो दीजिए जवाब