New Update
/newsnation/media/media_files/h6bsteOm5zdkrYFJW3Qt.jpg)
rohit-sharma viral video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
rohit-sharma viral video
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी मजाकिया हैं और वह अपने इस फनी नेचर से फैंस का दिल जीत लेते हैं. अब हिटमैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट के साथ-साथ मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं. यकीन मानिए रोहित का ये वीडियो देखकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे...
टीम इंडिया के खिलाड़ी लंबे वक्त के ब्रेक के बाद एक्शन में लौटने वाले हैं. 19 सितंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश सीरीज से पहले 12 सितंबर को कप्तान रोहित शर्मा सहित पूरी टीम चेन्नई में एकत्रित होगी और फिर 13 सितंबर से ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी. लेकिन, इससे पहले रोहित शर्मा ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो इस वक्त काफी चर्चा में है.
इस वीडियो में हिटमैन वर्कआउट करते दिख रहे हैं और ट्विस्ट ये है कि रोहित ने इसमें कुछ मौज-मस्ती की क्लिप भी शेयर की हैं, जो एक बार देखकर आपका मन नहीं भरेगा. हिटमैन ने इस वीडियो में लिखा है, ‘99 फीसदी समय वर्कआउट में जाता है और बाकी का एक परसेंट समय कुछ ऐसे जाता है.’
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह भी एक्शन में नजर आएंगे. 21 महीनों बाद ऋषभ पंत की टेस्ट में वापसी हुई है.
🚨 NEWS 🚨- Team India's squad for the 1st Test of the IDFC FIRST Bank Test series against Bangladesh announced.
— BCCI (@BCCI) September 8, 2024
Rohit Sharma (C), Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Virat Kohli, KL Rahul, Sarfaraz Khan, Rishabh Pant (WK), Dhruv Jurel (WK), R Ashwin, R Jadeja, Axar Patel, Kuldeep… pic.twitter.com/pQn7Ll7k3X
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.