Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी मुसीबत है ये खिलाड़ी, हर मैच में बन रहा हार की वजह

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और इसकी वजह एक बड़ा खिलाड़ी है जो लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है.

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और इसकी वजह एक बड़ा खिलाड़ी है जो लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Indian Cricket Team

Indian Cricket Team (Image- Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद साधारण रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज 3-0 से हारने के बाद भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट जीती थी लेकिन दूसरा टेस्ट गंवा दिया है. पिछले 5 टेस्ट मैचों में 4 टेस्ट गंवा चुकी है टीम इंडिया का अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा हैं.

Advertisment

हार की सबसे बड़ी वजह

भारतीय टीम पिछले 5 में से 4 मैच हारी है और इन सभी मैचों में कप्तान रोहित रहे हैं. जो मैच टीम इंडिया जीती थी उसमें रोहित नहीं खेले थे. सभी 4 मैच जिसमें रोहित खेले उसमें उनका प्रदर्शन बतौर कप्तान और खिलाड़ी औसत से भी नीचे रहा. जब भी कोई टीम खराब प्रदर्शन करती है तो उस टीम के खिलाड़ियों और फैंस की नजर उसके कप्तान पर होती है लेकिन पिछले 5 टेस्ट मैचों में रोहित ने बतौर कप्तान और खिलाड़ी निराश किया है और टीम के लिए खुद ही बड़ी मुसीबत बन गए हैं. वे कप्तान हैं इसलिए उन्हें टीम से हटाया भी नहीं जा सकता है.

पिछले 10 टेस्ट का प्रदर्शन दयनिय

ऐसा नहीं है कि रोहित ने पिछले 4 टेस्ट, जिसमें वे खेले हैं, उसमें उनका प्रदर्शन साधारण रहा है. बल्कि वे लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं. भारत तब जीत रही थी इसलिए उनके खराब प्रदर्शन पर किसी का नजर नहीं जा रहा था. पिछले 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में रोहित के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. बाकी 15 पारियों में वे 9 बार 2 अकों में  नहीं पहुंच पाए हैं. रोहित जैसे कद के खिलाड़ी के लिए ये प्रदर्शन बेहद साधारण है और टीम के लिए लगातार मुसीबत और हार का कारण बनता जा रहा है.  

फैसला लेने का समय 

37 साल के रोहित 65 टेस्ट में 12 शतक लगाते हुए 4280 रन बना चुके हैं. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अब 3 टेस्ट बचे हैं. अगर इन तीनों ही टेस्ट में वे बतौर बल्लेबाज और कप्तान असफल रहते हैं तो फिर उन्हें इस फॉर्मेट को अलविदा कह देना चाहिए. 

ये भी पढ़ें-   Pat Cummins: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

Team India Rohit Sharma Indian Cricket team
      
Advertisment