Rohit Sharma: 'बदलाव की जरूरत नहीं है' केएल राहुल को लेकर रोहित ने दिया बड़ा बयान, बताया कौन करेगा ओपनिंग

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा? इसका जवाब खुद कप्तान हिटमैन ने दिया है.

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा? इसका जवाब खुद कप्तान हिटमैन ने दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma confirm kl rahul

Rohit Sharma confirms kl rahul will open with yashasvi jaiswal in adelaide test ind vs aus

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने बयान से फैंस का दिल जीत लिया है. बात कुछ ऐसी है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एडिलेड टेस्ट मैच से पहले जब रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए, तब उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और केएल राहुल में से ओपनिंग कौन करने वाला है? यकीन मानिए उनका स्टेटमेंट आपका भी दिल जीत लेगा.

Advertisment

क्या बोले Rohit Sharma?

जब से रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं, तभी से हर तरफ चर्चा चल रही थी कि अब भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी? यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे या फिर रोहित ओपनिंग करने आएंगे. अब सभी अटकलों पर फुल स्टॉप लगाते हुए कप्तान रोहित ने कंफर्म कर दिया है कि केएल ही पारी की शुरुआत करेंगे.

हिटमैन ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केएल के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं अपने न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लेकर घर से मैच देख रहा था, उसने शानदार बल्लेबाजी की, इसलिए अब बदलाव की कोई जरूरत नहीं है, फ्यूचर में पता नहीं क्या होगा. हो सकता है, तब चीजें बदल जाएं, लेकिन जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए वह इस समय उस स्थान पर बैटिंग करने के हकदार हैं.'

पार्टनरशिप की रोहित ने की तारीफ

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक पार्टनरशिप हुई थी, जिसकी तारीफ करना रोहित शर्मा नहीं भूले. हिटमैन ने कहा, 'मुझे लगता है कि केएल और जायसवाल के साथ साझेदारी ने हमें टेस्ट मैच जिताया. मुझे नहीं लगता कि हमें इसमें बदलाव करने की जरूरत थी. यह मेरे लिए बहुत आसान था, टीम के लिए यह समझ में आता था.'

केएल और यशस्वी ने की थी कमाल की साझेदारी

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 77 रन की शानदार पारी खेली थी और पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 201 रनों की पार्टनरशिप की थी. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें, तो कप्तान केएल और यशस्वी ही एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Team Owners: RCB से CSK तक... जानिए सभी 10 टीमों के मालिकों के नाम, रईस बिजनेसमैन हैं लिस्ट में शामिल

cricket news in hindi Rohit Sharma ipl-news-in-hindi ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment