New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/04/LFNm04Yaexam2XnoOUF3.jpg)
Next BCCI Secretary
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Next BCCI Secretary
BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ज के सचिव जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष बन चुके हैं. आईसीसी अध्यक्ष के रुप में उनका कार्यकाल 1 दिसंबर को शुरु होगा. फिलहाल शाह बीसीसीआई के सचिव हैं. जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभालने से पहले बीसीसीआई को नया सचिव ढूंढ लेना है. बोर्ड के नए सचिव के रुप में एक नाम काफी आगे चल रहा है और जल्द ही उसकी घोषणा हो सकती है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सचिव के रुप में रोहन जेटली का नाम काफी आगे चल रहा है. रोहन जय शाह की तरह ही युवा हैं. पेशे से वकील हैं और क्रिकेट प्रशासन में सचिव हैं. रोहन फिलहाल दिल्ली एवं जिला क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं. उनकी देखरेख में ही दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है जिसमें युवा क्रिकेटर्स को भरपूर मौका मिल रहा है.
🚨 THE NEW BCCI SECRETARY. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 4, 2024
- Rohan Jaitley front-runner to become the new secretary of the BCCI. (India Today). pic.twitter.com/U5mLrWSl8L
रोहन जेटली के अलावा एक और नाम बीसीसीआई के सचिव के रुप में अनिल पटेल का नाम भी आगे चल रहा है. अनिल पटेल गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. जय शाह गुजरात से संबंध रखते हैं इसलिए अनिल पटेल का नाम भी मजबूत दावेदार के रुप में देखा जा रहा है लेकिन जो रिपोर्ट्स आई हैं उसके मुताबिक रोहन जेटली ही आगे चल रहे हैं.
जय शाह अक्तूबर 2019 में बीसीसीआई सचिव बने थे. 5 साल के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 1 दिसंबर से वे आईसीसी के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. शाह को आईसीसी अध्यक्ष के रुप में निर्विरोध चुना गया था. शाह से पहले 4 भारतीय आईसीसी प्रमुख का पद संभाल चुके हैं. ये नाम हैं जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर.
ये भी पढ़ें- इधर रोहित और कोहली...उधर बाबर आजम, भारत और पाकिस्तान की हार का कारण बन रहे हैं ये स्टार खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जोस बटलर और क्विंटन डिकॉक के अलावा इस खूंखार विदेशी विकेटकीपर पर ऑक्शन में बरसेगा पैसा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: शिखर धवन ही नहीं बल्कि ये 2 दिग्गज भी इस बार आईपीएल में नहीं आएंगे नजर, 2008 से ही फैंस के रहे फेवरेट