/newsnation/media/media_files/oAE77VQlcqvxuFUSZi8H.jpg)
Rishabh Pant teasing Kuldeep Yadav VIRAL VIDEO
Rishabh Pant teasing Kuldeep Yadav VIRAL VIDEO: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेट के पीछे हो, तो उनकी कमेंट्री फैंस को खूब पसंद आती है. अब दलीप ट्रॉफी के मैच से भी पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुलदीप यादव को टीस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को किया स्लेज
दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेले गए मैच के आखिरी दिन 44वें ओवर में कुलदीप यादव और आकाश दीप क्रीज पर थे. तब ऋषभ पंत, स्टंप के पीछे खड़े होकर लगातार कुलदीप को परेशान कर रहे थे. उन्होंने कुलदीप से बार-बार एक रन लेने के लिए कहा, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप सुन सकते हैं कि पंत कुलदीप से कहते हैं कि, तेरी मर्जी है, तू छक्का मार या सिंगल ले. भाई, लेने दो इसे सिंगल. इसके लिए बहुत तगड़ा प्लान बनाया है. कुलदीप भी उनकी बातें सुनकर हंस देते हैं और बोलते हैं ठीक है भाई, इतना परेशान क्यों हो रहा है?
Rishabh Pant teasing Kuldeep Yadav😂#DuleepTrophy2024pic.twitter.com/Pj5swF5l7T
— ẞĀÂD (@saad157614) September 8, 2024
तब पंत मजाकिया अंदाज में कहते हैं फिर आउट होजा जल्दी. साथ ही कहते हैं कि अगले 3 ओवर में आउट हो जाएंगे और मजेदार बात ये है कि ऐसा ही होता है. जिसके बाद पंत खुशी से झूम उठे और चिल्लाकर बोले, हां, आउट हो गया, आउट हो गया.
पंत ने कुलदीप को खिलाई मां कसम
Rishabh Pant - sab aage aao, ye single lega (everyone come close, he'll take the single).
— Shivam pachouri (@Shivampachour13) September 8, 2024
Kuldeep Yadav - main nahi luga (I won't take the single).
Pant - Maa Kasam khale nahi lega (take mom's swear then). 🤣👏#rishabhpant#DuleepTrophy#cricket#bccipic.twitter.com/zd8d6CrGWP
सोशल मीडिया पर इसी मैच का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ऋषभ पंत कुलदीप से मां कसम खाने के लिए कहते दिख रहे हैं. असल में, ऋषभ पंत कुलदीप की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि सभी कोई आगे आ जाओ वह सिंगल लेंगे. तभी कुलदीप कहते हैं कि मैं सिंगल नहीं लूंगा. तब पंत ने मजाक में उनसे कहते हैं कि मां कसम खा सिंगल नहीं लेगा.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, जानें किसे-किसे मिलेगा मौका