/newsnation/media/media_files/CFRqnMrwzMVYiQ1FKiMH.jpg)
Rinku Singh Meerut Mavericks Team Won UPT20 League
Rinku Singh Meerut Mavericks Team Won UPT20 League: यूपी टी-20 लीग के फाइनल मुकाबले में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मेवरिक्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज कर ली है. फाइनल मैच में मेरठ का सामना कानपुर सुपरस्टार्स से हुआ था, जहां रिंकू सिंह की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी उठाई.
मेरठ मेवरिक्स ने 5 विकेट से जीता फाइनल मैच
मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार के बीच यूपी टी-20 लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में कानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/5 रनों का स्कोर खड़ा किया. समीर रिज्वी और शौर्य सिंह ने फाइनल मैच में अर्धशतक लगाकर अपनी कानपुर की टीम को 191 के लक्ष्य तक पहुंचाया.
SAY. IT. LOUDER🌟💙
— MeerutMavericks (@Meerutmavericks) September 14, 2024
Meerut Mavericks are the champions of the #UPT20 2024 edition, beating Kanpur Superstar by 5 wickets🥳#MeerutMavericks | #RuknaManaHai | #JhuknaManaHai | #UPT20pic.twitter.com/cg9E5BME7M
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मेरठ की ओर से स्वास्तिक चिकारा ने 62(31) और माधव कौशिक ने 69*(43) रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल की ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. इस तरह रिंकू सिंह की टीम मेरठ की टीम ने यूपी टी-20 लीग के पहले सीजन में खिताबी जीत दर्जकर ली है.
दलीप ट्रॉफी से जुड़ चुके हैं रिंकू सिंह
टी-20 लीग के फाइनल मैच में रिंकू सिंह मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी नहीं कर रहे थे. दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए चुना था. नतीजन, वह फिलहाल दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं, जहां वह इंडिया बी का हिस्सा हैं. हालांकि, इंडिया बी की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, उनसे काफी उम्मीद है कि वह दूसरी पारी में चलेंगे और अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: पाकिस्तान को हराने का मिला गजब का ईनाम, बांग्लादेश सरकार ने अपनी टीम को दिए इतने करोड़
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत के इन 2 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, देखें नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us