IND vs AUS: 'विराट से लेनी चाहिए सीख', रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी नसीहत

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने अपने देश के 2 खिलाड़ियों को विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी है कि कैसे उन्होंने अपनी काबिलियत पर भरोसा किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
विराट कोहली स्टीव स्मिथ

IND vs AUS

IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने अपने देश के खिलाड़ियों को पूर्व भारतीय कप्तान और पर्थ टेस्ट में शतक लगाकर आ रहे विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी है. जहां, विराट पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने मजबूत वापसी की और शतक लगा दिया. अब पोंटिंग चाहते हैं कि कंगारू प्लेयर्स भी विराट से सीखें और मजबूत वापसी करें.

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों का निकालना होगा तोड़

भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट ने पर्थ टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को एक अहम जीत दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में ही एक एक रन के लिए तरसा दिया. हालांकि, अब रिकी पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाजों का तोड़ निकालने की बात कही है. साथ ही मार्नस लाबुशेन पर निशाना साधा है. 

पोंटिंग ने कहा, ‘‘पर्थ में सभी बल्लेबाजों में से मार्नस सबसे ज्यादा स्ट्रगल करते दिखे. यह सही है कि विकेट मुश्किल था और भारतीय गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें इसका तोड़ निकालना होगा.’’

विराट कोहली से लेनी चाहिए सीख

विराट कोहली पर्थ टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन, दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगाया. पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को विराट से सीखने की सलाह दी है. 

उन्होंने कहा, ‘‘विराट ने अपने गेम पर भरोसा रखा और पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में अलग खिलाड़ी की तरह नजर आए. उन्होंने विरोधी टीम से लड़ने के बजाए अपने मजबूत पक्षों पर फोकस किया. मार्नस और स्मिथ को यही करने की जरूरत है. अपने  लिए रास्ता तलाशें और इंटेंट दिखाएं.’’

6 दिसंबर से शुरू होगा पिंक बॉल टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त है. अब सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से खेला जाएगा, जो एक डे-नाइट टेस्ट होगा. इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में वापस लौट रहे हैं और वह एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Adelaide Records: एडिलेड में शतक से नीचे बात नहीं करते विराट कोहली, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अनसोल्ड हुए कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते आएंगे नजर, हर क्रिकेट फैन को मालूम होना चाहिए ये नियम

steve-smith विराट कोहली स्टीव स्मिथ sports news in hindi cricket news in hindi ricky ponting ind-vs-aus india vs australia Virat Kohli
      
Advertisment