New Update
/newsnation/media/media_files/jlRq2HVCHpPvLt4Ybt5Y.jpg)
Richest Cricketers of Pakistan
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Richest Cricketers of Pakistan
Richest Cricketers of Pakistan: पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नहीं है. इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुख-सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है. वैसे ये बात तो जगजाहिर है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की सैलरी भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी की तुलना में काफी कम है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? तो आइए आपको उस खिलाड़ी का नाम बताते हैं...
मौजूदा समय में हर कोई जानता है कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स भारत में हैं. सचिन तेंदुलकर की नेट वर्थ 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये के करीब है. मगर, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के पास भी काफी पैसे हैं. अब यदि पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर की बात करें, तो वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान को उसका एकमात्र वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान हैं.
जी हां, इमरान खान पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं, जिनकी नेट वर्थ 584 करोड़ रुपये के करीब है. हालांकि, इमरान ने क्रिकेट छोड़ने के बाद राजनीति में कदम रखा और देश के प्रधानमंत्री के तौर पर काम किया, लेकिन फिलहाल वह जेल में हैं.
यदि ऑलओवर देखें, तो पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर इमरान खान हैं. लेकिन, यदि मौजूदा समय के सबसे अमीर पाकिस्तानी की क्रिकेटर की बात करें, जो क्रिकेट की दुनिया में एक्टिव है, तो वह हैं बाबर आजम. रिपोर्ट्स की मानें, तो बाबर की नेट वर्थ 40 करोड़ रुपये के करीब है.
उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के जरिए ए लिस्ट के खिलाड़ी बाबर आजम को हर साल 1.5 करोड़ रुपये देता है. वहीं, वह पाकिस्तान सुपर लीग सहित कई विदेशी लीगों में भी हिस्सा लेते हैं, जहां उन्हें मोटी सैलरी मिलती है. इतना ही नहीं बाबर की कमाई का अहम जरिया ब्रांड एंडॉर्समेंट भी है, जिससे वह खूब कमाई करते हैं. बता दें, बाबर वीव, पेप्सी, हेड एंड शोल्डर, एचबीएल, ओप्पो सहित कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं और उनके एड के जरिए भी उनकी कमाई होती है.
ये भी पढ़ें: रातों-रात बदले पाकिस्तान के सुर, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सरेआम PM मोदी से की ये अपील