PV Sindhu: शादी में अप्सरा जैसी सुंदर लगीं पीवी सिंधु, वेडिंग लुक देख हो जाएंगे कायल

बैडमिंटन चैंपियन PV सिंधु और वेंकट दत्ता 24 दिसंबर को पारंपरिक रिवाज से शादी के बंधन में बंधे.

पीवी सिंधु ने अपनी शादी में ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में नजर आईं.

उन्होंने आइवरी कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें बारीक जरी का काम हुआ है.

खूबसूरत एमराल्ड ज्वेलरी और डायमंड की नथ पहनी, जो इनके वेडिंग लुक को कंप्लीट कर रहे थे.

सिंधु ने काफी लाइट मेकअप किया है.

वेडिंग लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.

सिंधु के पति का नाम वेंकट दत्ता है, जो एक बिजनेसमैन हैं.