IND vs AUS: आज शुरू होगा एडिलेड टेस्ट मैच, पिच क्यूरेटर ने बताया कैसी रहेगी पिच

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि एडिलेट की पिच कैसी रहने वाली है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि एडिलेट की पिच कैसी रहने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
एडिलेड ओवल पिच

एडिलेड ओवल पिच

IND vs AUS Adelaide Oval Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. तो आइए मैच के शुरू होने से पहले जान लेते हैं कि पिच कैसी रहने वाली है.

कैसी रहेगी एडिलेड ओवल की पिच?

Advertisment

एडिलेड टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. ये मुकाबला एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से खेला जाएगा. अब एडिलेड की पिच को लेकर क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने बताया है कि ये एक बैलेंस पिच होने वाली है. 

उन्होंने पिच के मिजाज के बारे में बताते हुए कहा, एडिलेड की पिच के क्यूरेटर डेमियन हॉफ के अनुसार विकेट को बैलेंस बनाने की कोशिश की गई है. यहां 6 मिलीमीटर घास होगी जिससे गेंदबाज को उछाल और गति मिलेगी. यहां बल्लेबाज और स्पिनर भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं. मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम रहेगी और टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा. 

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच 7:50 बजे से शुरू हुआ था. जबकि एडिलेट में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान सुबह 9 बजे मैदान पर आएंगे. यानी अब मैच देखने के लिए भारतीय फैंस को अपनी नींद खराब नहीं करनी होगी और वह आराम से पिंक बॉल टेस्ट का मजा देख सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने की प्लेइंग-इलेवन की घोषणा

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें:IPL 2025 Team Owners: RCB से CSK तक... जानिए सभी 10 टीमों के मालिकों के नाम, रईस बिजनेसमैन हैं लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB से ऑक्शन में हो गईं ये 3 बड़ी गलतियां, कुछ भी कर ले नहीं सुधर पाएगी अब हालत

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया एडिलेड ओवल पिच
Advertisment