PAKW vs NZW: पाकिस्तान की फूहड़ फील्डिंग का वीडियो वायरल, देखें कैसे एक ही मैच में टपका दिए 8 कैच

PAKW vs NZW: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप इस टीम की फील्डिंग का स्तर देख सकते हैं. कैसे 20 ओवर में टीम ने 8 कैच गिरा दिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
pakistan team catch drop

PAKW vs NZW

PAKW vs NZW: पाकिस्तान मेन्स टीम की खराब फील्डिंग अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है. लेकिन, सोमवार को वुमेन्स वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान की महिला टीम अपनी घटिया फील्डिंग के चलते निशाने पर है. महिला टीम ने 20 ओवर के खेल में एक, दो या तीन नहीं बल्कि 8 कैच ड्रॉप कर दिए. इन ड्रॉप कैचों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है... जिसे देखकर आप पाक टीम की फील्डिंग के स्तर का अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisment

पाकिस्तान ने ड्रॉप किए 8 कैच

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की ओर से निराशाजनक फील्डिंग देखने को मिली. जहां, टीम ने एक या दो नहीं बल्कि सिर्फ 20 ओवर में 8 कैच टपका दिए.

दरअसल, सोमवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने आई. पाक ने अच्छी बॉलिंग की और कीवी टीम को सिर्फ 110 के स्कोर पर ही रोक दिया.

लेकिन, ये 110 का स्कोर 60 या 65 भी हो सकता था, क्योंकि पारी के दौरान फील्डर्स ने 8 कैच टपका दिए. कभी कप्तान फातिमा सना ने आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया, तो कभी दूसरी खिलाड़ियों ने कैच टपकाए. मगर, आईसीसी इवेंट में इस तरह की फील्डिंग ने काफी निराश किया है. स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर सभी 8 ड्रॉप कैचों का वीडियो शेयर किया है, जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान की हार का टीम इंडिया को हुआ नुकसान

न्यूजीलैंड ने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया. इस हार का पाकिस्तान को तो नुकसान हुआ ही, लेकिन उससे भी ज्यादा नुकसान टीम इंडिया को हुआ. असल में, यदि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती, तो टीम इंडिया वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच जाती. मगर, ऐसा नहीं हुआ और पाकिस्तान की टीम मैच हार गई. नतीजन, भारतीय टीम टॉप-4 में नहीं पहुंच पाई. बताते चलें, ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम? खुद देख लें वेदर फॉरकास्ट

PAKISTAN TEAM Womens T20 World Cup 2024 PAKW vs NZW
      
Advertisment