IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी चुनी और सलामी बल्लेबाज शाहजेब खान के शतक की मदद से टीम ने भारत को 282 रनों का लक्ष्य दिया है. अब भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल कर इस टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत करना चाहेगी.
भारत को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां पहले विकेट के लिए उस्मान खान और शहजेद खान के बीच 160 रनों की पार्टनरशिप हुई. मगर, एक बार इस साझेदारी के टूटने के बाद पाकिस्तान की टीम बड़ी साझेदारी नहीं बना सकी और 50 ओवर में 281/7 का स्कोर ही बना सकी.
शुरुआत देखकर ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान एक बड़ा लक्ष्य देगा, मगर फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और नियमित अंतराल पर पाक को झटका देते रहे. इस बीच ओपनर शहजेद खान ने 147 गेंदों पर 159 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस शतक में उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के जड़े.
भारतीय गेंदबाजों ने लिए 7 विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में काफी रन लुटाए. मगर, पहला विकेट मिलने के बाद फिर भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. समर्थ नागराज ने 3, आयुष मात्रे ने 2, युधजीत गुहा और किरन कोर्मले ने 1-1 विकेट चटकाए. अब भारतीय टीम पूरी मजबूती से प्रदर्शन कर अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी.
पाकिस्तानी ओपनर्स ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास
पाकिस्तान की ओर से इस मुकाबले में पारी की शुरुआत उस्मान खान और शाहजेब खान ने की. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही संभलकर खेला और क्रीज पर टीकने के बाद जमकर रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने 23 ओवर में ही 100 रन की साझेदारी पूरी कर दी और इतिहास भी रच दिया.
दरअसल, अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी टीम की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ 100 रन की साझेदारी की. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने इस लय को बरकरार रखा और 150 रन भी पूर किए.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत U19: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमले, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा
पाकिस्तान U19: शाहजेब खान, उस्मान खान, साद बेग (विकेटकीपर/कप्तान), फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर ज़ैब, नवीद अहमद खान
ये भी पढ़ें: Ishan Kishan: ईशान किशन ने 334 की स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, भारतीय क्रिकेट में रचा गया इतिहास