/newsnation/media/media_files/jSBMaNZN2mnPu0N8cyFr.jpg)
Pakistani cricketer will marry Indian origin Pooja Boman
Pakistani cricketer Raza Hasan will marry Indian origin Pooja Boman: आप कई ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बारे में जानते होंगे, जिन्होंने भारतीय लड़कियों के साथ निकाह किया है. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है, जो रजा हसन का है. जी हां, पाकिस्तानी क्रिकेटर रजा हसन भारतीय मूल की लड़की पूजा बोमन के साथ सगाई कर ली है और जल्द निकाह होगा. खबरों की मानें, तो पूजा ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म को अपना लिया है.
भारतीय लड़की बनी पाकिस्तानी क्रिकेटर की दुल्हन
पाकिस्तान क्रिकेटर टीम के खिलाड़ी रजा हसन ने हाल ही में भारतीय मूल की पूजा बोमन के साथ सगाई कर ली. उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रहीं. वैसे तो पूज कोई सेलब्रिटी नहीं हैं, लेकिन जब से पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की खबर सामने आई है, तब से वो चर्चा में आ गई हैं.
मिली जानकारी के मुताबित, पूजा अमेरिका के ओहायो की रहने वाली हैं और बिहेवियरल हेल्थ पॉलिसी एसोसिएट हैं. वो अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जिसमें वह अपने गाने पोस्ट करती हैं.
Pakistani cricketer Raza Hasan will marry Indian Hindu girl Pooja!
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 6, 2024
For this, Pooja will have to give up Hinduism and accept Islam.
Pooja is ready to accept Islam.
Pooja will marry a 32-year-old Pakistani cricketer in January 2025, before that Pooja will convert to Islam.
Both… pic.twitter.com/EZKKW5c4Us
इस्लाम धर्म करेंगी कुबूल
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेटर रजा हसन और पूजा बोमन की सगाई चर्चा में बनी हुई है. दोनों ने न्यूयॉर्क में सगाई की है और खबर है कि वह अगले साल जनवरी - फरवरी में निकाह कर सकते हैं. इतना ही नहीं खबरों की मानें, तो पूजा को इस्लाम धर्म में रुचि है और वह जल्द ही इस्लाम धर्म कुबूल करने वाली हैं. हालांकि, इस्लाम धर्म में नियम है कि लड़का अन्य धर्म की लड़की से निकाह कर सकता है, मगर पहले उस लड़की को इस्लाम धर्म कुबूल करना होगा.
आपको बता दें, रजा हसन से पहले पूर्व कप्तान जहीर अब्बास, शोएब मलिक, मोहसिन खान और हसन अली जैसे कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भारतीय मूल की लड़कियों से निकाह कर चुके हैं.
रजा हसन का करियर
हसन रजा ने पाकिस्तान के लिए 2014 में एक वनडे और 10 T20I मैच खेले थे. वह लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन वह प्रोफेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे हैं. मगर, उन्होंने आखिरी प्रोफेशनल मैच साल 2021 में खेला. खबरें हैं कि वह जल्द ही लीग क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने तोड़ा विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1