New Update
/newsnation/media/media_files/FDmtZvclIueU0xxPWtwZ.jpg)
india vs pakistan womens t20 world cup 2024
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
india vs pakistan womens t20 world cup 2024
IND vs PAK: वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है. मैच से पहले जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना के पक्ष में गिरा.जहां, उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आइए बताते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन में क्या बदलाव हुए हैं.
भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दुबई में आज तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है, जिससे दोपहर में तेज गर्मी होगी.
इस वर्ल्ड कप में अब तक दुबई में सिर्फ एक ही मैच दिन में खेला गया है और खराब बैटिंग के कारण वेस्टइंडीज 118/6 रन ही बना पाया. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, ढ़लते सूरज के साथ बल्लेबाजी आसान होती गई. इसलिए टॉस के समय आज दोनों कप्तानों की नजरें पहले गेंदबाजी करने पर होगी.
टॉस पर क्या बोलीं भारतीय कप्तान?
पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे हाईवोल्टेज मैच में भारतीय टीम टॉस हार गई है. अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. टॉस के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "हम भी पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन पर अंकुश लगाना होगा. हमने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. पूजा चोट के कारण बाहर हो गई हैं. हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा, आप हमेशा इसी पर निर्भर होते हैं कि आप कैसे वापसी करते हैं और हमने इस बारे में बात की है. हम वहां जाएंगे और कुछ सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे."
T20I क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 मुकाबले खेले गए हैं. इस मैच में 12 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है, वहीं 3 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की. हालांकि, रिकॉर्ड से इतर इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया फिलहाल अपनी पहली जीत की तलाश में आज मैदान पर उतरेगी.
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI
भारत- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर
पाकिस्तान- मुबीना अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, आलिया रियाज़, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल
ये भी पढ़ें: Sunrisers Hyderabad Retention: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी SRH