/newsnation/media/media_files/2024/11/30/JX50yiAkCirBxn1sd894.jpg)
Champions Trophy 2025 (Image- Social Media)
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर आई है और इसी के साथ इस मेगा इवेंट से जुड़ा विवाद सुलझता हुआ नजर आ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी पर आईसीसी के मुख्यालय दुबई में 29 नवंबर को एक मीटिंग जूम पर हुई थी लेकिन उस मीटिंग में कोई हल नहीं निकल पाया था. इसके बाद 30 नवंबर को फिर से सभी क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई है जिसके बाद कुछ निष्कर्ष निकलने की संभावना बन गई है.
पाकिस्तान ने मानी बीसीसीआई की शर्त
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था औऱ हाईब्रिड मॉडल की मांग की थी. इसके तहत भारत अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेल सकता है.30 नवंबर को आईसीसी की मीटिंग के बाद जो खबरे आ रही हैं उसके मुताबिक पीसीबी ने बीसीसीआई के हाईब्रिड मॉडल की शर्त को स्वीकार कर लिया है लेकिन इसके साथ अपनी भी एक शर्त रख दी है.
पाकिस्तान ने ICC के सामने रखी ये शर्त
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाईब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने अपनी भी एक शर्त रख दी है. PTI के मुताबिक पीसीबी ने ICC से 2031 तक होने वाले सभी आईसीसी इवेंट को हाईब्रिड मॉडल में कराने की मांग की है. इसके तहत पाकिस्तान अपने मैच खेलने भारत नहीं जाएगा. पाकिस्तान यह भी चाहता है कि आईसीसी बोर्ड राजस्व में वित्तीय चक्र में उसके हिस्से को 5.75 प्रतिशत से बढ़ा दे. इन 2 शर्तों को ICC द्वारा मानने की स्थिति में ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाईब्रिड मॉडल को मानेगा.
🚨 PCB ACCEPTS HYBRID MODEL. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2024
- PCB have agreed for Hybrid model for 2025 Champions Trophy, but they want:
- An increase in the revenue from ICC.
- Hybrid model for all the ICC events happening in India till 2031. (Revsportz). pic.twitter.com/5kGLibUVFv
2031 तक भारत को करनी है इन ICC इवेंट्स की मेजबानी
पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने जो मांग रखी है उससे भविष्य में और भी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. 2031 तक भारत को कई आईसीसी और एसीसी इवेंट्स की मेजबानी करनी है जिसके लिए पाकिस्तान भारत नहीं आने की शर्त रख रहा है. भारत को 2025 महिला वनडे विश्व कप, 2025 में पुरुषों का एशिया कप, 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर पुरुष टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी 2029 और बांग्लादेश के साथ 2031 वनडे विश्व कप की मेजबानी करना है.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप में भारत पर भारी पड़ा पाकिस्तान, टीम इंडिया इंडिया को मिली बड़ी हार