/newsnation/media/media_files/2024/10/26/BtpLIfpxPGyKLczqsM62.jpg)
pak vs eng rawalpindi test
PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है. ये टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच था, जिसे पाकिस्तान ने जीता और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे शतकवीर साउद शकील को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं, साजिद खान को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है.
पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीता मैच
रावलपिंडी में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. जहां, पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 267 रन बनाकर ऑलआउट हुई. वहीं, पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर पहली पारी में 344 रन बोर्ड पर लगा दिए.
1️⃣9️⃣ wickets
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 26, 2024
7️⃣2️⃣ runs
🔟-fer in Rawalpindi
𝙋𝙡𝙖𝙮𝙚𝙧 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝙨𝙚𝙧𝙞𝙚𝙨 Sajid Khan stood tall when it mattered the most 🌟#PAKvENG | #TestAtHomepic.twitter.com/ygCTdaS34t
फिर, दूसरी पारी में तो इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 112 पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने सिर्फ 36 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल किया और ये मैच 9 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया.
4 साल बाद घर पर जीती टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान के लिए ये टेस्ट सीरीज जीतना वाकई बड़ी बात रही. आपको बता दें, घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान ने 4 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीती है. वहीं, 2015 के बाद पाकिस्तान पहली बार इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराने में कामयाब हुआ है. यह केवल दूसरा मौका रहा जब पाकिस्तान ने 1995 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी जीत के बाद पहला टेस्ट हारने के बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है.
बताते चलें, इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. लेकिन, फिर पाकिस्तान ने वापसी की और बैक टू बैक 2 टेस्ट मैच जीत लिए. इस तरह सीरीज 2-1 से पाकिस्तान के नाम रही.
ये भी पढ़ें: IPL Unique Facts: ये हैं आईपीएल के टॉप-10 सबसे महंगे खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय शामिल
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने पुणे टेस्ट में किया कमाल, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय बल्लेबाज