NZ vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के हाथ से निकला ट्रॉफी जीतने का मौका, फाइनल में न्यूजीलैंड ने दर्ज की जीत

NZ vs PAK Final Result: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया, जहां मेजबानों को हराकर कीवी टीम ने जीत दर्ज की है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
NZ vs PAK result

NZ vs PAK result Photograph: (social media)

NZ vs PAK: पाकिस्तान की मेजबानी में ट्राई सीरीज खेली गई, जिसका फाइनल मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची में खेला गया, जहां कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ट्राई सीरीज को अपने नाम कर लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये जीत न्यूजीलैंड की टीम को आत्मविश्वास देगी.

Advertisment

पाकिस्तान ने दिया था 242 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जहां पूरी टीम ने मिलकर 242 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ी पारी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खेली, जिसमें 46(76) रन की पारी खेली. इसके बाद सलमान आघा 45(65) रन की पारी खेली.

न्यूजीलैंड ने दर्ज की जीत

पाकिस्तान के दिए लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आसानी से हासिल कर लिया और 45.2 ओवरों में सिर्फ 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 57 रन की पारी खेली, जो सबसे बड़ी पारी रही. इसके अलावा टॉम लाथम 56(64) रन की पारी खेली, जिसने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. आपको बता दें, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया. William ORourke ने 4 विकेट लिए. वहीं, मिचेल ब्रेसवेल और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy Record: विराट-रोहित नहीं, ये है चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज

NZ vs PAK cricket news in hindi sports news in hindi New Zealand vs Pakistan
      
Advertisment