/newsnation/media/media_files/2025/02/14/9BMBTKk1JEkZ15shNtPV.jpg)
NZ vs PAK result Photograph: (social media)
NZ vs PAK: पाकिस्तान की मेजबानी में ट्राई सीरीज खेली गई, जिसका फाइनल मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची में खेला गया, जहां कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ट्राई सीरीज को अपने नाम कर लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये जीत न्यूजीलैंड की टीम को आत्मविश्वास देगी.
पाकिस्तान ने दिया था 242 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जहां पूरी टीम ने मिलकर 242 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ी पारी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खेली, जिसमें 46(76) रन की पारी खेली. इसके बाद सलमान आघा 45(65) रन की पारी खेली.
Daryl Mitchell brings up his second half century of the ODI Tri-Series - part of a crucial fifth-wicket partnership with Tom Latham 🤜🤛
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 14, 2025
Watch play LIVE | https://t.co/9RLmfjM4Us 📺 LIVE scoring | https://t.co/9nrmPVXcon 📲 #3Nations1Trophypic.twitter.com/0WVn3djuf5
न्यूजीलैंड ने दर्ज की जीत
पाकिस्तान के दिए लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आसानी से हासिल कर लिया और 45.2 ओवरों में सिर्फ 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 57 रन की पारी खेली, जो सबसे बड़ी पारी रही. इसके अलावा टॉम लाथम 56(64) रन की पारी खेली, जिसने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. आपको बता दें, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया. William ORourke ने 4 विकेट लिए. वहीं, मिचेल ब्रेसवेल और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
Tom Latham reaches 50 for the 32nd time in ODI cricket. Helping steer the team to victory in Karachi 🏏 #3Nations1Trophy#CricketNationpic.twitter.com/UK0mJfWTWV
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 14, 2025
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Record: विराट-रोहित नहीं, ये है चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज