/newsnation/media/media_files/2025/02/02/YrtcMFF4vW84L6OV83BL.jpg)
MS Dhoni
MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटायरमेंट लिए 5 साल से अधिक वक्त हो गया है, लेकिन ऐसा शायद ही कोई दिन बीतता हो, जब वह खबरों में ना रहते हो. अब सोशल मीडिया पर एमएस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक दिल छूने वाली बात कहते नजर आ रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि माही ने क्या कहा.
क्या बोले MS Dhoni?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी करोड़ों लोगों के आइडियल हैं. उनकी उपलब्धियों पर तो पूरी किताब लिखी जा सकती है. मगर, माही चाहते हैं कि उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान के रूप में याद किया जाना चाहिए. हाल ही में नमिता थापर से बातचीत के दौरान माही ने इस इच्छा को जाहिर किया.
MS Dhoni ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मुझे एक अच्छे इंसान के रूप में याद किया जाए, न कि इतने सारे फॉलोअर्स के लिए. कुछ लोग इतने सारे फॉलोअर्स होने के कारण सबसे खराब व्यक्ति भी हो सकते हैं.'
"I want to be remembered as a good person and not for having so many followers. Some can be the worst person to have so many followers" ~ MS Dhoni 🗣️ pic.twitter.com/fVZkykdlkr
— Div🦁 (@div_yumm) February 1, 2025
धोनी ने जिताईं 3 आईसीसी ट्रॉफी
एमएस धोनी भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. वह एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. जी हां, माही ने अपनी कप्तानी में 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताईं. माही ने 15 अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, तब से वह सिर्फ आईपीएल में खेलते दिखते हैं.
IPL में खेलते दिखेंगे माही
IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा है. असल में, आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर रूल की वापसी हुई, जिसके तहत 5 साल से इंटरनेशनल मैच ना खेलने वाले खिलाड़ियों को 4 अनकैप्ड मानते हुए 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है. ऐसे में अब माही अपकमिंग सीजन में एक बार फिर पीली जर्सी में CSK का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'ये बिल्कुल सच नहीं है', चीजें भूलते नहीं हैं रोहित शर्मा, BCCI अवॉर्ड के दौरान बताया पूरा सच