Mohammed Shami: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं रहा. शमी ने अब तक भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनका नाम टेस्ट स्क्वाड में ना देखकर कई फैंस के जहन में सवाल आ रहा है कि आखिर उन्हें चेन्नई टेस्ट के लिए टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया? आइए आपको बताते हैं उस वजह के बारे में, जिसके कारण शमी को भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया है.
मोहम्मद शमी क्यों नहीं टीम इंडिया का हिस्सा?
बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही शमी एक्शन से बाहर चल रहे हैं. उन्हें एड़ी में तकलीफ थी, जिसकी फरवरी 2024 में उन्होंने लंदन जाकर सफल सर्जरी कराई. इसके बाद से ही वह रिहैब से गुजर रहे हैं. बीसीसीआई अपने इस मैच विनर खिलाड़ी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए उनके 100% फिट होने का इंतजार कर रही है. नतीजन, वह फिटनेस संबंधी कारणों के चलते चयन के लिए उपलब्ध ही नहीं थे.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से कर सकते हैं वापसी
मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इतना ही नहीं वह अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो वह इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के साथ भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
आपको बता दें, टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. इतना हा नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. इसलिए बोर्ड अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम को इस दौरे पर भेजना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह को मिल सकती है कप्तानी? आंकड़े दे रहे हैं गवाही
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: तो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? BCCI से मिला हिंट