Mohammed Siraj: सिराज को झटका, ICC ने दी सजा, Travis Head पर भी लिया ये बड़ा फैसला

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया एडिलेड टेस्ट में आमने-सामने आ गए थे. अब आईसीसी ने इन दोनों को सजा दी है.

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया एडिलेड टेस्ट में आमने-सामने आ गए थे. अब आईसीसी ने इन दोनों को सजा दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Siraj

सिराज और हेड को ICC ने दी सजा (Social Media)

Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मजोशी देखने को मिली जब भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड आमने सामने आ गए थे. दरअसल मैदान पर इन दोनों के बीच कुछ तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. अब इस मामले को लेकर आईसीसी ने दोनों के लिए सजा का ऐलान कर दिया है.

Advertisment

मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया. जबकि हेड जुर्माने से बच गए, लेकिन हेड को एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है. वहीं Mohammed Siraj को जुर्माने के साथ-साथ एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है.

सिराज पर जुर्माना, हेड छूट गए?

आईसीसी ने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है. ICC ने एक बयान में कहा, 'सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के नियम 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. जबकि ट्रेविस हेड को 2.13 का दोषी पाया गया है. 

ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद हुआ था पूरा घटनाक्रम 

एडिलेट टेस्ट में ट्रेविस हेड एक बार फिर टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बन गए थे. उन्होंने 140 रनों की पारी खेल भारत को मैच में बहुत ही पिछे कर दिया था. हेड को आखिरकर मोहम्मद सिराज अपना शिकार बनाने में कामयाब हुए थे. हेड जैसे ही आउट हुए, उन्होंने सिराज से कुछ कहा. शायद हेड ने सिराज को कुछ अपशब्द कहे थे. इस पर सिराज ने भी उन्हें बाहर जाने का इशारा कर दिया. बात यहीं पर खत्म हो गई, लेकिन इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद अब ICC ने भी सजा का ऐलान किया.

सिराज और हेड ने रखी अपनी-अपनी बात 

वहीं इस मामले पर मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बयान सामने आए थे. Travis Head ने कहा कि उन्होंने सिराज की अच्छी गेंद की तारीफ की थी. हालांकि सिराज को शायद कुछ और लगा, जिसके बाद उन्होंने उन्हें बाहर जाने का इशारा गुस्से में किया. इसके बाद जब Mohammed Siraj से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हेड काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, आउट होने से ठीक पहले उन्होंने सिक्स भी लगाया था, लेकिन जब आउट हुए तो मैं सेलीब्रेट करने लगा और इसपर हेड ने कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया, फिर मैंने हेड को बाहर जाने का इशारा कर दिया.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma और शमी के बीच सबकुछ नहीं है ठीक? इंजरी वाले बयान पर दोनों के बीच हुई थी तीखी बहस

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KKR का कप्तान बनना चाहता है ये खूंखार खिलाड़ी, अजिंक्य रहाणे का कट सकता है पत्ता

cricket news in hindi ind-vs-aus ICC Travis Head Mohammed Siraj
      
Advertisment