/newsnation/media/media_files/eL6jlHtd3ZECBApRZ5tV.jpg)
Manu Bhaker Ramp Walk Viral Video
Manu Bhaker Ramp Walk Viral Video: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने निशानेबाजी में 2 मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया. इसके बाद से ही मनु सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब लैकमे फैशन वीक में रैंप वॉक कर सबका दिल जीत लिया. ये पहला मौका रहा, जब मनु ने किसी फैशन शो में पार्टिसिपेट किया है. आइए आपको भी मनु के रैंप वॉक का वीडियो दिखाते हैं...
मनु भाकर का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस वक्त मनु भाकर की रैंप वॉक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मनु बहुत ही सुंदर दिख रही हैं. फैशन वीक में मनु की खूबसूरती और अंदाज फैंस को खूब लुभा रहा है. इस वीडियो पर लगातार फैंस की प्रतिक्रिया आ रही हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनु ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉर्न ड्रेस पहनी हुई है और उनका कॉन्फिडेंस बिलकुल प्रोफेशनल मॉडल वाला है.
#WATCH | Delhi | Olympic medallist shooter Manu Bhaker walks the ramp at Lakme Fashion Week pic.twitter.com/ozfPv0JJUT
— ANI (@ANI) October 11, 2024
मनु भाकर ने जिताए 2 मेडल्स
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पहले सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता और फिर डबल्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा. वह एक ही ओलंपिक खेलों में कई पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. वहीं, वह ओलंपिक्स में 2 मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी महिला एथलीट हैं. उनसे पहले बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने ये कारनामा किया है.