Ajinkya Rahane Love Story: पूरी फिल्मी है अजिंक्य रहाणे की लव स्टोरी, शादी में ही कर बैठे थे गलती

अपनी सादगी से फैंस का दिल जीतने वाले अजिंक्य रहाणे ने एक बार अपनी शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया था.

बताया था कि बिजी होने के कारण मुझे शॉपिंग करने का टाइम नहीं मिला और वह जीन्स टी शर्ट में ही पहुंच गए थे.

मुझे लगा कि कपड़े शायद लड़की वाले देंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और मैं जींस और टी-शर्ट पहनकर ही शादी करने पहुंच गया.

जब मैं वहां पहुंचा, तो हर कोई मुझे घूर-घूरकर देख रहा था और राधिका भी काफी नाराज दिख रही थी, तब मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ.

अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी राधिका बचपन से एक ही स्कूल में पढ़ते थे.

दोनों का घर पास में ही था और इसलिए उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई, जो वक्त के साथ प्यार में तब्दील हो गई.

2014 में रहाणे और राधिका की शादी हो गई.

दोनों के 2 बच्चे हैं. उनकी बेटी 5 साल की है, जिसका नाम आर्या है. 2 साल का बेटा है, जिसका नाम राघव है.