Kapil Dev: 'हम उसके बारे में क्यों बात करें', कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बयान

Kapil Dev: जसप्रीत बुमराह फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. अब पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने इस बुमराह को लेकर बयान दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Kapil Dev On Jasprit Bumrah

Kapil Dev On Jasprit Bumrah Photograph: (social media)

Kapil Dev On Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. जाहिर तौर पर उनका टीम से बाहर होना भारतीय खेमे के लिए बड़ा झटका है. अब इस मामले पर पूर्व चैंपियन कप्तान कपिल देव ने प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने बुमराह के बाहर होने की वजह के बारे में भी बात की. 

Advertisment

10 महीने खेलते हैं क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब पहले टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तब जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा थे. मगर, फिर लोअर बैक में हुई इंजरी के चलते वह बाहर हो गए. उनके टीम से बाहर होने के बाद अब कपिल देव ने प्रतिक्रिया दी है और एक प्रोग्राम के दौरान कहा, मुझे यही फिक्र है कि वो साल में 10 महीने खेल रहे हैं. 

बुमराह लगातार खेल रहे थे क्रिकेट

जसप्री बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे और उन्होंने वहां लगातार क्रिकेट खेली थी. वह शुरुआती 4 मैच खेलने के बाद सिडनी में खेले गए 5वें मैच में भी हिस्सा लिया था. लेकिन, मैच के दौरान ही उन्हें तकलीफ महसूस हुई और उन्होंने मैदान छोड़ दिया था. इसके बाद तेज गेंदबाज को सेकैन के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी मैदान पर वापसी नहीं हो पाई. नतीजन, अब वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए हैं.

उसके बारे में क्या बात करनी

जब कपिल देव से पूछा गया कि क्या टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी. इसपर पूर्व कप्तान ने कहा, 'उसके बारे में बात क्या करनी, जो टीम में नहीं है. ये एक टीम गेम है और टीम को जीतना है, किसी एक खिलाड़ी का नहीं. ये बैडमिंटन, टेनिस या गोल्फ नहीं है. हम चैंपियंस ट्रॉफी में टीम गेम में हिस्सा ले रहे हैं. यदि हम टीम के तौर पर खेलेंगे, तो जरूर जीतेंगे. आप कभी ये नहीं चाहेंगे कि आपके मुख्य खिलाड़ी इंजर्ड हों, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो कुछ कर नहीं सकते. भारतीय टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'

ये भी पढ़ें: Champions Trophy Record: विराट-रोहित नहीं, ये है चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: Champions Trophy Record: विराट-रोहित नहीं, ये है चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज

Champions Trophy 2025 cricket news in hindi sports news in hindi कपिल देव Kapil Dev चैंपियंस ट्रॉफी
      
Advertisment