IND vs BAN: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी होगी. इस टी-20 सीरीज के साथ ही ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. चूंकि, इस सीरीज में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है.
ईशान किशन की हो सकती है वापसी
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले काफी वक्त से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. वह दलीप ट्रॉफी में एक्टिव थे और अब बांग्लादेश के साथ होने वाले टेस्ट मैचों में भी वह खेलते नजर आने वाले हैं. इस बीच रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं की बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में पंत को आराम दिया जा सकता है.
साथ ही रिपोर्ट्स हैं कि पंत को आराम मिलने पर ईशान किशन की वापसी हो सकती है. ईशान पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. माना जा रहा है की उन्होंने बीसीसीआई के कहने के बाद भी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था, इसी वजह से बोर्ड उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं कर रहा. मगर, दलीप ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने शतक ठोका है और लगातार रन बना रहे हैं. ऐसे में अब लग रहा है कि उनकी वापसी के रास्ते खुलने वाले हैं.
लगातार खेल रहे खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
ऋषभ पंत के अलावा ऐसे और भी कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें टी-20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो पंत के साथ-साथ शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी बांग्लादेश टी-20 सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है. हालांकि, अब तक बीसीसीआई ने इसे लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है.
बताते चलें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. ऐसे में यदि इन नामों के अलावा, पंत, गिल, बुमराह, सिराज को आराम दिया जाता है. तो ये कहना गलत नहीं होगा की एक बार फिर घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को भाहरतीय टीम में मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 'BCCI के हाथ में भी नहीं...' टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर ये क्या बोल गए आकाश चोपड़ा