/newsnation/media/media_files/pFKh6fWBRwBrYH3A2Pwb.jpg)
Ishan-Kishans catch
Ishan Kishan: वापसी हो तो ऐसी... ईशान किशन के लिए इस वक्त यही लाइन हर किसी के जहन में आ रही है. असल में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ईशान अब घरेलू क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे, जहां उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से सबका दिल जीत लिया है. ईशान ने मैच के दौरान 3 ऐसे कैच लपके, जिसे देखने वालों की आंखें चौंधिया गई...
ईशान किशन के शानदार 3 कैच
ईशान किशन इस वक्त बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 में झारखंड की कप्तानी करने मैदान पर उतरे हैं. मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है. 15 अगस्त को खेले गए इस मैच में ईशान किशन ने अपनी विकेटकीपिंग का जलवा दिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब महफिल लूट रहा है.
उन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 शानदार कैच लपके हैं. उनकी विकेटकीपिंग के इस वीडियो के सामने आने के बाद से ईशान का नाम सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड हो रहा है. आप भी वीडियो में देखिए, कैसे ईशान डाइव लगाकर असंभव दिखने वाले कैच को लपक रहे हैं.
Our kaptaan sahab took 3 superb catches today & JK bowlers conceeded only 225 runs in 90 overs with 8 wickets 😎💯#BuchiBabuTournamentpic.twitter.com/kdXLvhuT1k
— RS (@vividrs18) August 15, 2024
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं ईशान
पिछले साल के अंत में घरेलू क्रिकेट ना खेलने के चलते ईशान किशन को बीसीसीआई ने इस साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. उनके साथ-साथ श्रेयस अय्यर भी बाहर हुए. बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का सख्त निर्देश दिया गया था, लेकिन ईशान ने इसे इग्नोर किया और आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट गए. ये बात बोर्ड को पसंद नहीं आई और फिर उन्हे कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया.
हालांकि, अब एक बार फिर ईशान घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. फिलहाल वह बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अब यदि वह लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा करते हैं, तो टीम इंडिया में वापसी के लिए उनके रास्ते खुल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Salary: 2008 में विराट कोहली की IPL सैलरी कितनी थी? यकीन मानिए जानकर आपको लगेगा झटका
ये भी पढें: KBC में पूछा गया IPL से जुड़ा इतना मुश्किल सवाल, 2 लाइफलाइन के बाद भी कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब