/newsnation/media/media_files/2024/10/17/oGxiZaa03V8jxWzdDKdg.jpg)
IND vs NZ Lowest Total Record: न्यूजीलैंड की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में ताश पत्तों की तरह बिखर गई. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन इससे उल्टा रहा. रोहित शर्मा एंड कंपनी सिर्फ 46 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. ये टीम इंडिया का घरेलू सरजमीं पर सबसे छोटा टीम टोटल है.
टीम इंडिया का सबसे छोटा स्कोर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से शर्मनाक बल्लेबाजी देखने को मिली. पूरी टीम 46 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. ये घरेलू सरजमीं पर भारत का सबसे छोटा टीम टोटल है. टेस्ट में भारत में सबसे कम स्कोर कुछ इस तरह हैं:-
46 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024
62 - न्यूजीलैंड बनाम भारत, मुंबई, 2021
75 - भारत बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1987
76 - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद, 2008
79 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, नागपुर, 2015
Innings Break!#TeamIndia all out for 46.
— BCCI (@BCCI) October 17, 2024
Over to our bowlers now! 👍 👍
Match Updates ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/GhqcZy2rby
तीसरा सबसे छोटा टीम टोटल
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का लोवेस्ट टोटल 36 रनों का है. जब 2020 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब एडिलेट टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जो भारत का सबसे छोटा टेस्ट टीम टोटल है. वहीं, 1974 में भारतीय टीम 42 के स्कोर पर आउट हुई थी. अब न्यूजीलैंड के सामने 46 रन पर टीम इंडिया सिमट गई, जो ऑलओवर तीसरा सबसे छोटा टीम टोटल है.
पारी में 5 खिलाड़ी हुए 0 पर आउट
न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत निराश किया. पारी के 10 में से 5 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए. इसमें विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन के नाम शामिल रहे. यहां देखें भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाज जीरो पर कब-कब आउट हुए हैं:-
6 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014 (पहली पारी)
6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (दूसरी पारी)
5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1948 (तीसरी पारी)
5 बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1952 (तीसरी पारी)
5 बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999 (पहली पारी)
5 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (पहली पारी)
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया की एक ना चली, पूरी टीम हुई 46 रन पर ऑलआउट