IND vs SL: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग-11 में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, खराब प्रदर्शन वालों की छुट्टी तय

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई हो गया. अब सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम अपनी पुरानी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने की ओर देखेगी.

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई हो गया. अब सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम अपनी पुरानी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने की ओर देखेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team-india

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई हो गया. अब सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम अपनी पुरानी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने की ओर देखेगी. दूसरे वनडे में भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में भी कई बदलाव कर सकती है. आइए बताते हैं कि दूसरे वनडे मैच में भारत की संभावित ग्यारह टीम क्या हो सकती है...

Advertisment

ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

श्रीलंका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई थी. वह नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए, जहां उन्होंने 43 गेंदों पर 31 रनों की एक धीमी पारी खेली. अब कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं. पंत बेंच पर बैठे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, केएल पहले वनडे में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके.

ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव

पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने ओपनिंग की और पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. जहां, रोहित फिफ्टी बनाकर आउट हुए, तो वहीं गिल 35 गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऐसे में माना जा रहा है कि अब टीम मैनेजमेंट ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करते हुए ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. यानि रोहित और ऋषभ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. 

शिवम दुबे हो सकते हैं बाहर

भारतीय स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को दूसरे वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. पिछले मैच में उन्‍होंने 24 गेंदों पर 25 रन जरूर बनाए थे, लेकिन वह मैच फिनिश कर नहीं कर पाए. ऐसे में टीम मैनेजमेंट बेंच पर बैठे रियान पराग को मौका दे सकते हैं.रियान बल्‍लेबाजी के साथ-साथ कप्तान को गेंदबाजी के लिए एक अतिरिक्त विकल्प देते हैं. 

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्‍तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir : धोनी को कोसा, कभी विराट को बोला सेल्फिश... पढ़िए हेड कोच गौतम गंभीर के 5 सबसे विवादित बयान

Rishabh Pant Latest Sports news in hindi India VS Sri Lanka today sports news in hindi sports news in hindiin hindi kl rahul vs rishabh pant playing 11 for 2nd odi team india
      
Advertisment