/newsnation/media/media_files/2024/11/02/TdSQ7annWweZCw1wcm2G.jpg)
ऋषभ पंत शुभमन गिल
IND vs NZ Live Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन बनाकर ऑलआउट हुई है. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, गिल 90 के स्कोर पर आउट हो गए और अपना शतक पूरा नहीं कर सके.
शुभमन गिल और पंत ने बनाई साझेदारी
मुंबई टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को पहली पारी में शुरुआती झटके काफी जल्दी लगे. कप्तान रोहित शर्मा 18, यशस्वी जायसवाल 30 के स्कोर पर आउट हुए थे. दिन का खेल खत्म होने से पहले मोहम्मद सिराज को नाइट वॉचमैन के तौर पर भेजा गया, जो गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
Shatters the defence and the stumps! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) November 2, 2024
Akash Deep strikes early for #TeamIndia! 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/FCvDLslRpX
विराट कोहली भी सिर्फ 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. लेकिन, इसके बाद शुभमन गिल और ऋषब पंत के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारत की वापसी कराई. पंत 59 गेंदों पर 60 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए. जबकि गिल ने 146 गेंदों का सामना किया और 90 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. भले ही गिल यहां शतक पूरा ना कर सके हो, लेकिन उनकी ये पारी टीम इंडिया के लिए काफी अहम रही.
पहली पारी में 28 रनों की बढ़त
भारतीय टीम पहली पारी में 263 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जबकि न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 28 रनों की बढ़त मिली है. हालांकि, अब यदि भारत को मैच में पकड़ बनाए रखनी है, तो हर हाल में दूसरी पारी में कीवी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगानी होगी. चूंकि, वानखेड़े में चौथी पारी में बड़ा स्कोर चेज करना भारत के लिए मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC से रिलीज हुए इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए टूट पड़ेगी RCB, लुटा देगी करोड़ों रुपये!
ये भी पढ़ें:IPL 2025: रिटेंशन के बाद किस टीम के पर्स में बचे हैं कितने पैसे? जानें कौन लगाएगा सबसे बड़ी बोली