/newsnation/media/media_files/VYY3DHg3AE5f58xbU9ej.jpg)
kanpur test ind vs ban rain
IND vs BAN Kanpur Test Live Update: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा. पहले तो मैच देरी से शुरू हुआ और फिर रुक-रुक कर आगे बढ़ा. इतना ही नहीं बीसीसीआई ने खराब मौसम और तेज होती बारिश को देखते हुए बीच दिन में ही दिन को कॉल्ड ऑफ कर दिया है. दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 107/3 रनों का है.
- Sep 27, 2024 15:18 IST
शनिवार को कैसा रहेगा कानपुर का मौसम?
कानपुर के मौसम ने टेस्ट मैच के पहले दिन का मजा किरकिरा कर दिया है. अब दूसरे दिन भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है. दरअसल, वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो शनिवार को बारिश होने के चांसेस 80% है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच का दूसरा दिन भी बारिश से प्रभावित रह सकता है. तापमान 31 से 25 डिग्री तक रह सकता है. हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है.
- Sep 27, 2024 15:09 IST
बीसीसीआई ने किया ऑफिशियल ऐलान
UPDATE 🚨
— BCCI (@BCCI) September 27, 2024
Due to incessant rains, play on Day 1 has been called off in Kanpur.
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/HSctfZChvpभारत बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है. बीसीसीआई ने आधिकारिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि बारिश तेज होने की वजह से पहले दिन का खेल यहीं समाप्त हो रहा है. बांग्लादेश का स्कोर 107/3 रनों का है.
- Sep 27, 2024 15:06 IST
खराब मौसम की भेंट चढ़ सकता है DAY-1
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है. कानपुर का मौसम क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा रहा है. आज 27 सितंबर को बारिश के चलते मैच प्रभावित हो रहा है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो आगे भी बारिश होती रह सकती है, क्योंकि रेन प्रिडिक्शन 96% है. ऐसे में मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है.
वहीं, तापमान 28 से 25 डिग्री तक रहने की संभावना है. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 95% तक रह सकती है. आपको बता दें, गुरुवार को कानपुर में बूंदाबांदी हुई है, इसलिए ग्राउंड को कवर करके रखा गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us