IND vs BAN: बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 514 रनों की बढ़त लेकर पारी घोषित कर दी है. अब यहां से यदि भारत को जीत हासिल करनी है, तो उन्हें 10 विकेट चटकाने होंगे. आपको बता दें, पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 149 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में टीम इंडिया के लिए जीत मुश्किल नहीं होने वाली है.
बांग्लादेश को मिला 515 रनों का लक्ष्य
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा चेन्नई टेस्ट मैच रोहित एंड कंपनी की गिरफ्ट में दिख रहा है. पहली पारी के आधार पर भारत ने 138 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. वहीं, दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज नहीं थमे. ऋषभ पंत और फिर शुभमन गिल ने शतक लगा दिया.
इन दोनों की शतक की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बोर्ड पर लगा दिए. नतीजन, भारत के पास 514 रनों की बढ़त हो गई. इस स्कोर पर आने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का फैसला लिया.
पंत और गिल ने मचाया तहलका
चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की क्लास लगा दी. पहले ऋषभ पंत ने शतक लगाया और फिर शुभमन गिल ने सेंचुरी लगा दी. पंत 128 गेंदों पर 109 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, शुभमन 176 गेंदों पर 119 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए.
भारत की दूसरी पारी की बात करें, तो यशस्वी जायसवाल 10, रोहित शर्मा 5 और विराट कोहली 17 के स्कोर पर ही आउट हो गए थे. लेकिन, फिर शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच 167 रनों की शानदार साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर अपनी टीम के लिए अहम पार्टनरशिप बनाई और भारत को 514 रनों की बढ़त लेने में मदद की.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत क टेस्ट में हुआ ड्रीम कमबैक, 638 दिनों बाद लौटे और जड़ दिया शतक