IND vs AUS: बल्लेबाज या गेंदबाज, जानें कैसा रहेगा ब्रिसबेन की पिच का मिजाज?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गाबा की पिच कैसी रहने वाली है? आइए जानते हैं पिच के बर्ताव के बारे में...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गाबा की पिच कैसी रहने वाली है? आइए जानते हैं पिच के बर्ताव के बारे में...

author-image
Sonam Gupta
New Update
gabba test pitch report

IND vs AUS

IND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा. गाबा में पिछले साल भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया था और ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम गाबा में जीत हासिल करके इस सीरीज में वापसी करना चाहेगी. तो आइए आपको बताते हैं कि गाबा टेस्ट के दौरान पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?

कैसी रहेगी ब्रिसबेन की पिच?

Advertisment

तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. गाबा की पिच की बात करें, तो ये तेज गेंदबाजों के लिए किसी जन्नत से कम नही होती है. तेज गेंदबाजों के यहां काफी ज्यादा मदद मिलती है, जिससे वह बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं. पिच पर बाउंस देखने को मिलता है. इस बाउंस के चलते गेंद भी बल्ले पर काफी अच्छी आती है, जिसे खेलकर बल्लेबाज रन बटोरते हैं. यह पिच स्पिनर्स के लिए भी अच्छी रहती है. 

14 से 18 दिसंबर तक कैसा रहेगा ब्रिसबेन का मौसम?

गाबा टेस्ट बारिश से प्रभावित हो सकता है, क्योंकि शुरुआती 4 दिन तक बारिश की प्रिडिक्शन है. शनिवार से मैच की शुरुआत है. ऐसे में पहले दिन 88% बारिश के चांसेस हैं. जबकि रविवार यानी दूसरे दिन 58%, तीसरे दिन सोमवार को 60%, मंगलवार को 55% तक बारिश होने की संभावना है.

वहीं, मैच के आखिरी दिन यानी बुधवार को बारिश होने की संभावना ना के बराबर है. मैच के सभी दिन तापमान 20-30 डिग्री के बीच रहने वाला है, जबकि हवा 15-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 109 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 33 मैच भारत ने जीते हैं और 46 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. इस दौरान 29 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं और 1 मैच टाई हुआ है. हेड टू हेड देखकर तो यही लगता है कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. मगर, पिछली बार गाबा में भारत ने जो ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, उसके बाद कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया टीम दबाव में होगी.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश बिगाड़ देगी गाबा टेस्ट का मजा, यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए वेदर फॉरकास्ट

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: सुबह कितने बजे शुरू होगा गाबा टेस्ट मैच? जानें किस चैनल पर देख सकेंगे LIVE

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus Pat Cummins india vs australia
Advertisment