IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पर्थ टेस्ट में 104 पर ऑलआउट मेजबान

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला और ऑस्ट्रेलिया को .. के स्कोर पर ऑलआउट कर कमाल कर दिखाया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs australia jasprit bumrah wickets

IND vs AUS Live Update

IND vs AUS Live Update: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कमाल कर दिखाया. टीम इंडिया की ओर से पहले बल्लेबाजी भले ही फीकी दिखी हो, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 104 के स्कोर पर समेटकर हमारी मुश्किलें कम कर दी हैं. पहली पारी के आधार पर भारत के पास 46 रनों की बढ़त बन गई है. ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेटने में भारतीय कप्तान और पेस अटैक का नेतृत्व कर रहे जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. उन्होंने पर्थ टेस्ट में पंजा खोला और ऑस्ट्रेलिया के चारों खाने चित्त कर दिए.

Advertisment

104 रन पर ऑलआउट ऑस्ट्रेलिया

पर्थ टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया 150 रन पर आउट हुई थी, तो हर भारतीय फैन निराश हो गया था. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पूरी कंगारू टीम को 104 रन के स्कोर पर ही समेट दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी तक भी नहीं लगा सका. 

जी हां, कंगारू टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी मिचेल स्टार्क ने 26 रनों की खेली. बाकी के बल्लेबाजों की बात करें, तो उस्मान ख्वाजा 8, नाथन मैकस्वीनी 10, मार्नस लाबुशेन 2, स्टीव स्मिथ 0, ट्रेविस हेड 11, मिचेल मार्श 6, एलेक्स कैरी 21, पैट कमिंस 3, नाथन लॉयन 5 रन के स्कोर पर आउट हुए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम पर्थ में कुल 104 रन पर ही सिमट गई.

जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कंगारुओं को हिलाकर रख दिया. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला. उन्होंने 18 ओवर बॉलिंग की, जिसमें 5 विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद सिराज और नितीश राणा ने भी उनका बखूबी साथ दिया. सिराज ने 13 ओवर गेंदबाजी की और 2 विकेट निकाले. जबकि हर्षित राणा ने 15 ओवर बॉलिंग कर 3 विकेट हासिल किए.

शर्मसार होने से बची ऑस्ट्रेलिया

पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का ऑस्ट्रेलिया के पास कोई जवाब नहीं था और उनके 9 विकेट 79 रन पर ही गिर गए थे. ऐसा लग रहा था मानो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट करके 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगी. लेकिन मिचेल स्टार्क ने कंगारू टीम की इज्जत बचा ली और स्कोर को 104 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन KKR पर होंगी सबकी नजरें, यहां जानें पर्स वैल्यू, टारगेट प्लेयर्स सहित हर डीटेल

cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus जसप्रीत बुमराह india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment